home page

पिता थे किसान, Pradeep Dwivedi बिजली कर्मचारी से बन गए IAS; पढ़िए इनकी सफलता की कहानी

IAS Pradeep Dwivedi एक साधारण से परिवार में पैदा होकर भी आज अफसर बन चुके हैं।

 | 
िो्े

Newz Funda, Madhya Pradesh Desk IAS Pradeep Dwivedi एक साधारण से परिवार से हैं। इनके पिता खेती करते हैं और माता हाउसवाइफ हैं। जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर खुद को आईएएस अफसर बनाया है।

प्रदीप के बारे में बता दें कि पहले वे बिजली विभाग में नौकरी करने लगे थे। जिसके बाद ही अफसर बनने की ठान ली। वे जोर देते हैं कि किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले ऑनलाइन उसके सिलेबस और पैटर्न को जरूर देख लें।

जिसके बाद तैयारी करेंगे, तो सफलता निश्चित रूप से आपको मिलेगा। वेबसाइट पर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को चेक किया, जिसके बाद खुद नोट्स तैयार किए और सफलता हासिल कर ली। 

इस IAS की Success Story भी काफी कठिनाइयों से भरी है। कहते हैं कि मेहनत और लगन से मुकाम हासिल किया जा सकता है। IAS अधिकारी बनना कोई आसान काम नहीं माना जाता है।

मेहनत और लगन के साथ ही देश की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा को पास किया जा सकता है। कई लोग तो ऐसे होते हैं, जो पहले ही प्रयास में इसमें सफल हो जाते हैं, कई लोगों को ताउम्र सफलता नहीं मिलती है।

प्रदीप द्विवेदी की अगर बात करें तो इन्होंने तीसरे प्रयास में 74वीं रैंक हासिल की थी। ये मूल रूप से मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के रहने वाले हैं। इनका परिवार बहुत ही साधारण है।

पिता खेती करने वाले किसान हैं और माता हाउसवाइफ। शुरुआती पढ़ाई भी हिंदी मीडियम में गांव से की है। काफी संघर्षों के बाद इन्होंने भोपाल से इंजीनियरिंग की, जिसके बाद इनको मध्य प्रदेश बिजली विभाग में सरकारी नौकरी मिल गई।

मन में आया तो अफसर बनने की ठानी

वहां कई वर्षों तक काम करने के बाद मन में आया था कि यूपीएससी की परीक्षा को पास करके अफसर बनेंगे। दो बार परीक्षा दी, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। फिर तीसरी बार परीक्षा दी और अपनी मेहनत का लोहा मनवा दिया।  

पहली बार तो फेल हो गए। लेकिन दूसरी बार में खुद अपने हासिल 491वीं रैंक से संतुष्टि नहीं मिली थी। जिसके बाद तीसरे प्रयास में वे ऑल इंडिया लेवल पर 74वीं रैंक हासिल कर गए।  

आज युवाओं को सलाह देते हैं कि इंटरनेट पर प्रॉपर अपडेट रहें और नियमित रूप से अखबार पढ़ें। साथ ही कंटेंट पर ध्यान देते हुए तैयारी करें। जिसके बाद आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।