home page

IIM से पासआउट होकर की बैंक में जॉब, फिर यूपीएससी को क्रैक कर दिव्यांशु चौधरी बन गए IAS

IAS officer Divyanshu Chaudhary पहले बैंक में जॉब करते थे, जो बाद में IAS बन गए।

 | 
ि्ो

Newz Funda, New Delhi कहते हैं कि बचपन में सपना तो हर किसी का होता है। लेकिन अगर मेहनत से इस पर फोकस किया जाए तो कोई भी आपको सपना पूरा करने से नहीं रोक सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है IAS officer Divyanshu Chaudhary ने। जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर यूपीएससी की परीक्षा को पास किया और आईएएस अफसर बन गए। 

हर युवा चाहता है कि वह IAS या IPS अधिकारी बने। लेकिन जुनून वाले ही ऐसा कर पाते हैं। क्योंकि यूपीएससी को देश की सबसे हार्ड परीक्षा माना जाता है, लेकिन इसको पास करना हर किसी के बस में नहीं होता है। कुछ लोग पहले तो कुछ लोग बाद में प्रयास कर इस परीक्षा में पास हो जाते हैं। 

इसी कड़ी में आज जिक्र कर रहे हैं IAS officer Divyanshu Chaudhary का। जिन्होंने दो साल पहले 2020 में यूपीएससी को क्रैक किया था। इसमें ऑल इंडिया में 30वीं रैंक हासिल की। इससे पहले बैंक में जॉब कर रहे थे। लेकिन अच्छी रणनीति के बल पर इस परीक्षा को पास कर लिया।  

मूल रूप से रहने वाले हैं जयपुर के

IAS officer Divyanshu Chaudhary मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। स्कूली शिक्षा वहीं से हुई, बाद में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली थी।

जिसके बाद आगे पढ़ने के लिए आईआईएम कोलकाता में प्रवेश लिया और यहां से एमबीए करने के बाद बैंक में जॉब लग गई। लेकिन फिर इन्होंने ठान लिया कि यूपीएससी की परीक्षा देंगे और आईएएस अफसर बनेंगे।

जिसके लिए दिल्ली आकर तैयारी की। इसके बाद ऑप्शनल सब्जेक्ट के लिए मैथ का चयन किया, ताकि स्कोरिंग कर सकें। रिवीजन के तौर पर भी रोजाना 80 से 100 टेस्ट हल करते थे।

जिसके बाद कॉन्फिडेंस बढ़ता रहा और निरंतर मेहनत करते रहे। उनका मानना है कि कड़ी मेहनत और फोकस से ही स्ट्रेटेजी बनाकर तैयारी करने से ही सफलता मिलती है। इसके लिए आप इंटरनेट की भी मदद ले सकते हैं।