home page

CTET 2022 Update: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, परीक्षा में नहीं लागू की जाएगी नेगेटिव मार्किंग

आपको पता होगा कि CTET 2022 दिसंबर में होनी है। जो जनवरी 2023 तक होगी। इसको लेकर खास खबर बता रहे हैं।

 | 
ररर

Newz Funda, New Delhi शिक्षक बनना हर किसी का सपना होता है। अगर आप भी शिक्षक बनने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है।

बता दें कि टीचर बनने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए अभ्यर्थियों की ओर से खूब तैयारियां की जाती हैं।

इसका आयोजन भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से किया जाता है। पता होगा कि परीक्षा के लिए भी हर वर्ष लाखों उम्मीदवारों की ओर से भाग्य आजमाया जाता है।

जिसके बाद ही उनका टीचर बनने का सपना पूरा होता है। गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से जल्द ही सीटीईटी एग्जाम को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।

आवेदन करने के लिए 24 नवंबर 2022 तक का समय दिया गया है। वहीं, परीक्षा के लिए दिसंबर और जनवरी 2022-23 में शेड्यूल रखा गया है।

कड़ी मेहनत और तैयारी से ही सफलता हासिल की जा सकती है। विशेषज्ञों की ओर से सलाह दी गई है कि परीक्षा को एक पैटर्न बनाकर ही तैयारी की जाए।

ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। खास बात यह होगी कि इस बार नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे।

इस बार ऑनलाइन मोड में किया जाएगा आयोजन

पिछले साल इस परीक्षा को ऑनलाइन मोड में लिया गया था। इस बार भी ऐसा ही होगा।

CTET 2021 के प्राथमिक स्तर के लिए पिछले साल 18,92,276 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जबकि 14,95,511 लोग शामिल हुए थे।

उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 16,62,886 में से 12,78,165 लोग शामिल हुए थे। 

पेपर 1 के लिए इस बार जनरल/ओबीसी श्रेणी के लोगों के लिए 1000 और एससी/एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये फीस रखी गई है।

वहीं, दोनों परीक्षाओं के लिए जनरल/ओबीसी कैंडिडेट्स को 1200 और एससी/एसटी व दिव्यांगों के लिए 600 रुपये देने होंगे।