home page

CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट; इस Date से शुरू होंगी परीक्षाएं, फटाफट यहां पर देखें पूरा शेड्यूल

CBSE की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। जिसको बच्चे देख सकते हैं।

 | 
adfs

Newz Funda, New Delhi अगर आप अभिभावक हैं, या सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए काम की खबर लेकर आए हैं। आपको बता दें कि CBSE की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का एलान कर दिया गया है।

बोर्ड की ओर से डेटशीट जारी कर कहा गया है कि 15 फरवरी से एग्जाम शुरू होंगे। 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं के पेपर 5 अप्रैल को समाप्त होंगे। आपको बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए लगभग 34 लाख बच्चों की ओर से पंजीकरण करवाया गया है। 

डेटशीट देखने के लिए यहां करें क्लिक
www.cbse.gov.in 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की घोषणा का वेट लाखों लोग कर रहे थे। लेकिन अब लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं, दोनों कक्षाओं की प्रेक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और असेसमेंट के लिए 1 जनवरी से ही शुरुआत हो जाएगी। स्कूल अपने हिसाब से ही इसको ले सकेंगे। वहीं, CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। 

पिछले साल कोविड के चलते दोनों क्लासों की परीक्षाएं भी दो टर्म में हुई थीं। यानी जिन बच्चों का पेपर पॉजिटिव होने के कारण छूट गया था, उनको दोबारा मौका दिया गया था।

लेकिन अब इस पॉलिसी को हटा दिया गया है। संसद में भी सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि इस बार 100 प्रतिशत सिलेबस के साथ ही बोर्ड एग्जाम लिया जाएगा। 

वहीं, आपको यह भी बता दें कि CBSE की ओर से कहा गया है कि 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 40 परसेंट और 12वीं की परीक्षा में 30 परसेंट क्वेश्चन सिर्फ योग्यता के आधार पर पूछे जाएंगे।

ये क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव, कंस्ट्रक्टिव रिस्पॉन्स टाइप, एसर्शन, रीजनिंग आदि होंगे, जिनके जवाब बच्चों को देने होंगे। इस डेटशीट को ऑनलाइन भी दे सकते हैं।