home page

CBSE Board Exam: बोर्ड एग्जाम की ये 8 टिप्स, कवर हो जाएंगा पूरा सिलेबस, 100 फीसदी अंकों की गांरटी

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं  की परीक्षा की तैयारी से जुड़े विद्यार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स लेकर आए हैं। जिन्हे अपनाकर आप निश्चित ही परीक्षा में अच्छे अंक लें सकते है। 

 | 
cbse exam2023

Newz Funda, New Delhi हम आज कक्षा 10वीं-12वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए है। ये टिप्स बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगे।

जिनको फॉलो कर आप  परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। इसी के साथ ही अगर आप बताए हुई टिप्स को अच्छे से फॉलो करते हैंए तो आपको बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने से कोई नहीं रोक पाएगा।

जैसा की आपको पता है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2023 में होना है। लेकिन विद्यार्थी टर्म 2 की परीक्षा की तैयारी में अभी से जुट गए हैं।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों के पास अव केवल 3 माह का समय ही शेष बचा है। जिसमें उन्हें अपने सभी विषयों के पाठ्यक्रम की रिवीजन करनी है।

1. बोर्ड के नए पाठ्यक्रम को जानें

बोर्ड परीक्षाओं के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को किस विषय के किस पाठ से कौन से प्रश्न पूछे जाएंगेए इससे जानें के लिए पहले सीबीएसई की ओर से जारी नए सिलेबस का अच्छे से जांच लेना चाहिए।

यह सिलेब्स बोड की अधिकारिक वेबसाइट बइेमंबंकमउपबण्दपबण्पद पर जारी किया जा चुका है। इस नए सिलेबस को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. समझे क्वेश्चेन पेपर के फॉर्मेट को 

बोर्ड परीक्षाओं में सबसे महत्वपूर्ण है परीक्षा में आने वाले क्वेश्चेन पेपर का फॉर्मेट। विद्यार्थियों को यह पता होना चाहिए कि उसे परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और साथ ही प्रश्नों की संख्या कितनी होगी।

अगर आप इन बातों को घ्यान में रखे तो आपको यह जानने में काफी आसानी होगी कि सिलेबस का कौन.सा पार्ट पेपर के किस सेक्शन में पूछा जाएगा। 

3. टाइम टेबल सेट कर करें पढ़ाई 

बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानने के बाद अब डिसिप्लिन के साथ पढ़ाई करनी होगी।

जिसके लिए विद्यार्थी एक टाइम.टेबल में सभी सब्जेक्ट्स को शामिल करें और पढ़ाई शुरू करें। साथ ही अपने इस टाइम.टेबल में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म परीक्षा के अनुसार तैयार करें।

4. स्कूल और कोचिंग पर रहे रेगुलर

ढ़ाई को अनुशासित तरीके से करने पर ही आप उसमें सफल हो सकते है। ऐसे में स्कूल व कोचिंग रेगुलर जाएं। दोनों जगह पढ़ाए जाने वाले सभी जरूरी टॉपिक को घर आकर एक बार जरूर पढ़े। समय समय पर अपने असाइनमेंट को भी पूरा करते रहे, ताकि आपके प्रैक्टिकल्स में भी अच्छे नंबर आ सकें। 

5.  परीक्षा के लिए एनसीईआरटी की किताबों को दें प्राथमिकता 

बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए विद्यार्थी अकसर एनसीईआरटी कि किताबों का छोड़कर इधन उधर की किताबों से पढ़ने लगते है। लेकिन सबसे जरूरी है कि आप एनसीईआरटी की किताबों को अच्छे से सॉल्व कर लें। सीबीएसई  बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों को प्राथमिकता दें। 

6. महत्तवपूर्ण टॉपिक के जरूर बनाएं नोट्स

परीक्षा के लिए जरूरी है कि विद्यार्थी जब किसी महत्तवपूण विषय की रिविजन करें तो साथ ही उस टॉपिक के नोट्स जरूर बना लें। इससी के साथ ही विद्यार्थी गणित के सभी फॉर्मूलों को नोट्स के रूप में तैयार करें, ताकि कम समय में अच्छी रिविजन हो सके। 

7. रिवीजन के लिए चुनें वीकेंड 

परीक्षा की तैयारी में जूट विद्यार्थी अकसर रिवीजन नहीं कर पाते, जो कि परीक्षा देने से पहले एक जरूरी अंग है। रिवीजन के दौरान आने वाले डाउट्स को विद्यार्थी अपने अध्यापकों की सहायता से समझ सकता है। 

8. बीते साल के प्रश्न पत्रों को करें सॉल्व  

पाठ्यक्रम की पूरी रिविजन होने के बाद विद्यार्थी पिछले दो या तीन सालों के प्रश्न पत्रों को जरूर सॉल्व करें। इससे आप अपनी तैयारी का एनालिसिस कर सकेंगे और साथ ही समय रहते अपनी कमियों को भी दूर कर सकेंगे