गाजियाबाद की ADM के आगे बड़ी-बड़ी मॉडल हैं फेल, रैंप पर कैटवॉक कर दिखाती हैं...जानिए Ritu Suhas की कहानी
यूपी के Ghaziabad जिले की ADM Ritu Suhas अकसर कामकाज को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Newz Funda, Uttar Pradesh Desk आज आपको बता रहे हैं गाजियाबाद की अतिरिक्त जिला प्रबंधक (ADM) रितु सुहास (Ritu Suhas) के बारे में, जो आईएएस अफसर और नोएडा के डीएम सुहास एलवाई (Suhas LY) की पत्नी हैं।
इनकी खूब चर्चाएं सोशल मीडिया में होती हैं। आपको बता दें कि जो फोटोज अब वायरल हो रही हैं, उनमें वे ऑर्गेनिक फैब्रिक को प्रमोट करतीं नजर आ रही हैं। जी हां, इसके लिए बाकायदा एक फैशन शो का भी आयोजन किया गया था।
इस इवेंट में वे लैवेंडर कलर के खूबसूरत आउटफिट में पहुंची थीं। जिसके बाद इस तेजतर्रार अफसर को ही इवेंट की शो-स्टॉपर के तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी।
आपको बता दें कि रितु सुहास पीसीएस अफसर हैं, जो फैशन की दुनिया में आइकन कही जाती हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर खादी को प्रमोट करती दिख चुकी हैं। वहीं, इससे पहले वे 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
पति हैं मशहूर पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी
जिस शो की बात कर रहे हैं, वो राजधानी लखनऊ में हुआ था। जिसमें रितु की परफॉर्मेंस के सब कायल हो गए थे। रितु की नियुक्ति जरूर गाजियाबाद में है, लेकिन वे खादी को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग जगहों को दौरा करती हैं।
रितु ने 2003 में PCS अफसर बनने की तैयारी की थी, जिसके बाद सपने को पूरा कर लिया। वे शुरुआती पढ़ाई से ही आगे रही हैं। आज वे पॉपुलर फैशन प्रमोटर के तौर पर जानी जाती हैं, जो प्रतिभा के बल पर बड़ी-बड़ी मॉडल्स को फेल करती हैं।
सरकार की ओर से उनको गाजियाबाद, लखनऊ और आगरा में सामाजिक कार्यों के लिए बड़ी जिम्मेदारी के साथ ही खादी को प्रमोट करने भी काम दिया गया है, जिसके बाद से ही उनको ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाने लगा है।
उनके पति डीएम सुहास एलवाई IAS अफसर होने के साथ ही मशहूर खिलाड़ी रह चुके हैं। जो पैरा बैडमिंटन खेलते हैं। यही नहीं, यूपी के कई जिलों में डीएम रह चुके हैं।