home page

IAS बनने के लिए Bhavishya Desai ने ठुकरा दिया था 55 लाख की नौकरी का ऑफर, फिर ऐसे रचा इतिहास

UPSC को क्लीयर करने वाले राजस्थान के होनहार Bhavishya Desai की बात कर रहे हैं। जो यूपीएससी क्लीयर कर चुके हैं।

 | 
afsd

Newz Funda, Rajasthan Desk IAS Bhavishya Desai के बारे में बता दें कि इन्होंने सपने को पूरा करने के लिए 55 लाख रुपए की नौकरी को भी ठुकरा दिया। जी हां, इस होनहार ने ठान लिया था कि सिविल सेवा परीक्षा को पास करके अफसर ही बनेंगे।

पहले इसके लिए Bhavishya Desai ने स्कूली शिक्षा को अजमेर और कोटा से पूरा किया। इसके बाद IIT-JEE परीक्षा में झंडे गाड़ने के बाद IIT कानपुर में दाखिला लेकर यहां से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन को पूरा किया।

इसके बाद पहले अंटेप्ट में इन्होंने UPSC CSE 2021 में ट्राई किया। रिजल्ट घोषित होते ही पता लग गया था कि वे इतिहास रच चुके हैं। यानी इस परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 29वीं रैंक हासिल की है।

इससे पहले कारपोरेट सेक्टर में भी शानदार पैकेज मिल चुका था। जिसको स्वीकार न करते हुए शेयर मार्केट फर्म का 55 लाख रुपए प्रतिवर्ष की नौकरी का ऑफर ठुकरा दिया।  

...और देखते ही देखते ठुकरा दिया 55 लाख रुपए का ऑफर

मूल रूप से Bhavishya Desai राजस्थान के अजमेर शहर के रहने वाले हैं। जिन्होंने कॉलेज में ही ठान लिया था कि अफसर बनकर देश की सेवा करेंगे। हालांकि उनकी ऐज में शायह ही कोई युवा इतने शानदार पैकेज को छोड़ने की गलती करेगा।

बता दें की यूपीएससी को देश की हार्ड परीक्षा माना जाता है, जिसमें कोई विरला ही पास होता है। लेकिन इसके लिए Bhavishya Desai की कड़ी मेहनत को ही श्रेय जाता है। जिन्होंने पास होने के लिए न केवल लोगों से दूरी बनाई, बल्कि एक कमरे में रहकर सोशल मीडिया, फोन आदि तक भी छोड़ दिया था।  

उनको जिस फर्म ने 55 लाख रुपए का सालाना पैकेज दिया था, वह गुरुग्राम की एक ट्रेडिंग फर्म थी। लेकिन Bhavishya Desai ने इसको ठुकरा दिया। 

Bhavishya Desai की बात करें तो उनके आदर्श आज देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर हैं। जो खुद पहले ही सम्मानित सिविल सेवक रह चुके हैं।

उनका सपना था कि वे भी 100 से कम ऑल इंडिया रैंक के साथ यूपीएससी को क्लियर करें। जिसको पूरा भी किया। आज देश के नामी अफसरों में उनकी गिनती होती है।