BLIS Entrance Exam 2022 : बीलिस में नामांकन के लिए एंटर्स इग्जाम होगा आज, सभी छात्रों को साथ लेकर आने होंगे ये दस्तावेज
Newz Funda, Bihar Desk बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ पाना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट न्यूज फंडा के साथ जुड़े रहें. पढ़ें आगे की खबर
सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी परीक्षा:
LS कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने बताया कि कॉलेज के Geography Department में सुबह 11:00 AM से दोपहर 01:00 PM बजे तक परीक्षा(BLIS Entrance Exam 2022) ली जाएगी। बता दें कि शख्त हिदायत दी गी है कि अगर कोई छात्र परिक्षा में समय पर नहीं पहुंचता है तो उसकी एंट्री नहीं होगी.
छात्रों को लाना होगा ये कागजात:
LS कॉलेज के प्राचार्य ने बताया की BLIS में एडमिशन के लिए Offline Apply करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में आवेदन प्राप्ति रसीद और Aadhaar Card की फोटो कॉपी को साथ लाना होगा। यदि किसी उम्मीदवार के दस्तावेज में कोई कमी नजर आती है तो उसपर तुरंत एक्शन लिया जा सकता है.
वहीं बिना इसके परीक्षा में प्रवेश(BLIS Entrance Exam 2022 नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया की 550 विद्यार्थियों ने इसमें नामांकन के लिए BLIS Entrance Exam 2022 Form भरा है।