home page

22 साल की ऐज में ही IAS बन गई आर्मी अफसर की बेटी, पढ़िए Smita Sabharwal की कहानी

IAS Smita Sabharwal के बारे में आपको बता रहे हैं। जो महज 22 साल की ऐज में ही आईएएस बन गईं।

 | 
sfad

Newz Funda, New Delhi IAS Smita Sabharwal देश की तेजतर्रार आईएएस अफसर मानी जाती हैं। वे एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं, जो सिर्फ 22 साल की छोटी सी उम्र में ही IAS बनकर नाम कमा चुकी हैं।

उनकी कहानी बड़ी रोचक है, जिससे दूसरी बेटियां भी प्रेरणा ले सकती हैं। बात करें तो आईएएस बनने का सपना हर युवा का होता है। लेकिन कोई विरला ही इस सपने को पूरा कर पाता है।

कहा भी जाता है कि यूपीएससी को पास करना पर किसी के बस में नहीं होता। हर कोई चाहता है कि वह अधिकारी बनकर देश की सेवा करे। लेकिन इस सपने को कड़ी मेहनत के बाद कम ही लोग पूरा कर पाते हैं।  

आज आपको ऐसी ही बेटी की कहानी बता रहे हैं, जो कम उम्र में ही IAS बनकर आज देश की सेवा कर रही हैं। ये हैं Smita Sabharwal, जिनका काम करने का अंदाज भी जुदा है।

वे आज अपने काम करने के अंदाज के कारण जनता की अधिकारी कही जा रही हैं। स्मिता सभरवाल ने आईएएस बनकर ऐसे रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिनको तोड़ना हर किसी के बस में नहीं है।  

आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) फिलहाल तेलंगाना में अपनी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उन्हें जनता से जुड़ा अफसर माना जाता है। जिनके काम के तरीके के कारण वे लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं। लोग उनके दबंग अंदाज के भी कायल हैं। 

12वीं में रह चुकी हैं टॉपर

19 जून 1977 को स्मिता का जन्म पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ है। उनके पिता का प्रणब दास है, जो आर्मी से कर्नल रिटायर हुए हैं। मां का नाम पुरबी दास है और स्मिता अपने पिता के आर्मी में होने के कारण देश के कई राज्यों में रह चुकी हैं।

वहीं, पिता भी सेवानिवृत्त होने के बाद हैदराबाद में ही बस गए थे। जिसके कारण स्कूल की पढ़ाई वहीं से हुई। वे 12वीं में टॉपर होने के साथ ही कॉमर्स ग्रेजुएट हैं।  

इसके बाद स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी को क्लीयर किया है। वे 2000 में दूसरे प्रयास में UPSC Exam पास करने वाली सबसे कम उम्र की होनहार रही हैं। उनकी रैंक ऑल इंडिया में 4 आई थी।  

यहां पर दे चुकी हैं सेवाएं

इसके बाद स्मिता ने तेलंगाना कैडर को ज्वाइन किया था। फिलहाल वे यहां पर चित्तूर, कडप्पा रूरल डेवलपमेंट एजेंसी, वारंगल, कुरनूल, विशाखापट्टनम, करीमनगर में अपनी सेवाओं के कारण सम्मानित हो चुकी हैं।  

फिलहाल स्मिता तेलंगाना के मुख्यमंत्री ऑफिस में नियुक्त हैं। उन्होंने आईपीएस ऑफिसर डॉ. अकुन सभरवाल (IPS Akun Sabharwal) से विवाह रचाया है। जिनके दो बच्चे हैं।

इनके नाम नानक (Nanak Sabharwal) और भुविश हैं। इसके अलावा स्मिता सभरवाल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, जिनकी काम को लेकर काफी चर्चा होती है।