home page

IAS बनने के लिए Anupama Anjali ने किए थे ये खास काम, हर किसी को पढ़नी चाहिए ये success story

2018 बैच की IAS officer Anupama Anjali की कहानी हर युवा के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

 | 
ेोि्

Newz Funda, New Delhi IAS success story की लिस्ट में आपको बता रहे हैं IAS officer Anupama Anjali की कहानी। ये 2018 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो कड़ी मेहनत के बूते पर अपने मुकाम पर पहुंची हैं। जो लोग फिलहाल यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, वे उनकी स्टोरी से मोटिवेट हो सकते हैं।  

बात करें तो IAS officer Anupama Anjali ने बुलंद हौसले के चलते ही देश की सबसे कठिन माने जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास कर लोहा मनवाया है।

जिन्होंने न केवल अपने आपको मेंटली तौर पर फिट रखा, बल्कि शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रहकर इस परीक्षा की तैयारी की। वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, जिन्होंने दूसरे प्रयास में इस परीक्षा को पास किया है।

आपको बता दें कि अनुपमा अपनी सफलता के बारे में बताती हैं कि छोटे-छोटे ब्रेक तैयारी के बीच लेने चाहिए। क्योंकि लंबे समय तक पढ़कर हम बोर भी फील करने लगते हैं। योग और ध्यान से आप खुद को फिट और पॉजिटिव रख सकते हैं।  

इन चीजों को दे रही हैं जीवन में अपनाने की सलाह

गौरतलब है कि एमपी कैडर में अनुपमा के पिता भी आईपीएस अधिकारी हैं। वे कहती हैं कि नेगेटिव चीजों से हमेशा दूर रहना जरूरी है। ताकि आपको तनाव न महसूस हो।

जिसके बाद अगर आप तैयारी करते हैं, तो सफलता मिलने के चांस 100 परसेंट हो जाते हैं। खुद को मोटिवेट करना भी जरूरी है। उदास के बजाय खुश रहने वाले लोग ज्यादा कामयाब होते हैं।  

अनुशासन से जीवन को नेगेटिव थॉट से बचाया जा सकता है। लोगों को पार्टी करने के बजाय अपने ऐम को ही फोकस में रखना चाहिए।

अगर तैयारी कर रहे हैं तो कार्यक्रमों से दूरी बनाएं। कोई भी दूसरा आदमी आपको सफलता के लिए जरूरी नहीं हो सकता। सफलता कड़ी मेहनत से ही मिलती है।