बिहार में दहेज़ की मांग पूरी ना होने पर कर दी महिला की हत्या, जानिए पूरी खबर
Newz Funda, Bihar: बिहार के छपरा में दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज ससुरालवालों ने जीविका दीदी की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव की है जहां शादी के 10 साल बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे ससुरालवालों ने विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी. मृतका ममता कुमारी विनोद ठाकुर की पत्नी थी जो जीविका दीदी का काम करती थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतका के पिता एवं भोरहा गांव निवासी अशर्फी ठाकुर के स्थानीय थाने में तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अशर्फी ठाकुर ने दर्ज प्राथमिकी के माध्यम से कहा है कि उनकी बेटी ममता कुमारी की शादी 12 वर्ष पूर्व विनोद ठाकुर से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार ससुरालवालों को दहेज में सबकुछ दिया था, लेकिन शादी के कुछ वर्ष बाद वो मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. इसको लेकर उनकी बेटी को न सिर्फ प्रतिड़ित किया जा रहा था, बल्कि उसके साथ रोजाना मारपीट भी की जाती थी. शनिवार की सुबह उनके दामाद विनोद ठाकुर का फोन आया कि ममता की तबियत बहुत खराब है. यह सुनने के बाद जब हम बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां ममता की मौत हो चुकी थी. जब पूछताछ करना शुरू किया तो ससुरालवाले एक-एक कर वहां से फरार हो गए.
मृतका के दो बेटे एवं एक बेटी है. 10 वर्षीय आकाश कुमार एवं छह वर्षीय यश फिलहाल ननिहाल में हैं. जबकि, ममता की सात साल की बेटी अमृता को लेकर उसके ससुरालवाले फरार हैं.
मृतका के पिता ने दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी
पानपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता की हत्या किये जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत महिला के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उसके पति विनोद ठाकुर, सास चंद्रावती देवी एवं विवाहित ननद पुतुल देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि महिला की हत्या हुई है या बीमारी के चलते मौत हुई है. फिलहाल ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.