home page

गुस्सा आया तो देवर ने भाभी के साथ कर दिया यह दर्दनाक काम, घटना सुनकर फेल गई कोसों दूर तक सनसनी !

Newz funda, bihar | Devar-bhabhi murder case: बिहार के सहरसा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपके होश उड़ा देगा. लोगो के सामने जब देवर भाभी का यह मामला सामने आया तो उनकी भी रूह कांप गई. जानिए पूरा मामला...
 | 
गुस्सा आया तो देवर ने भाभी के साथ कर दिया यह दर्दनाक काम, घटना सुनकर फेल गई कोसों दूर तक सनसनी !

Newz funda, bihar | Devar-bhabhi murder case: बिहार के सहरसा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपके होश उड़ा देगा. लोगो के सामने जब देवर भाभी का यह मामला सामने आया तो उनकी भी रूह कांप गई.

एक साथ 2 मर्डर केस होने के कारण सहरसा में दूर दूर तक सनसनी फ़ैल गई. एक छोटी सी बात पर हुआ झगड़ा इस हद तक बढ़ गया की देवर अपनी ही भाभी के खून का प्यासा हो गया.

आरोपी के भाई भाभी ने छह महीने पूर्व ही विवाह किया था. देवर-भाभी के बिच छोटी सी अनबन के कारण बात इतनी बढ़ गई की उसने अपनी नई नवेली भाभी का बेरहमी से गला रेत दिया और आत्महत्या करली. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. 
 

भाभी की हत्या कर खुद ने भी करली आत्महत्या (Devar-bhabhi murder case)

सरहसा में इस घटना के कारण दूर दूर तक सनसनी फ़ैल गई. पहले देवर ने भाभी का गला रेता फिर आत्महत्या करली. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के अगुवानपुर वार्ड नम्बर-3 की है, जहां देवर भाभी के छोटे से विवाद के कारण देवर ने भाभी को मौत के घाट उतारकर खुद का गला काटकर आत्महत्या करली. यह घटना लड़की के ससुराल में हुई थी.

मृतक महिला का नाम जयमाला है जिनकी शादी 6 महीने पहले ही कुंदन कुमार से हुई थी. देवर-भाभी के पावन रिश्ते पर कलंक हैं चंदन कुमार जैसे लोग जिनके खुद के जीने जा कोई मकसद नहीं होता और वे दूसरो की जिंदगी को बरबाद करने में लग जाते हैं.

पुलिस लगी है मामले की जाँच में(Devar-bhabhi murder case)

मृतक देवर का नाम चंदन कुमार है. घटना के बारें में यह सुचना मिली है की आज ही देवर भाभी का झगड़ा हुआ था जिसके बाद चंदन ने गुस्से में जयमाला का गला तेज धार वाले चाकू से काट डाला. इसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जाँच में लगी है.