home page

लखनऊ में फल बेचते दबोचा गया वांटेड बदमाश, 10 साल तक किया पुलिस को गुमराह

यूपी की बस्ती कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को लखनऊ के चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास से अरेस्ट किया है. पकड़ा गया इनामी बदमाश अमेठी का रहने वाला है. बस्ती पुलिस को आधा दर्जन मुकदमों में 10 साल से इसकी तलाश थी.
 | 
लखनऊ में फल बेचते दबोचा गया वांटेड बदमाश

Newz Funda, UP: यूपी की बस्ती कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को लखनऊ के चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास से अरेस्ट किया है. पकड़ा गया इनामी बदमाश अमेठी का रहने वाला है. बस्ती पुलिस को आधा दर्जन मुकदमों में 10 साल से इसकी तलाश थी.

दरअसल, इस बदमाश ने बस्ती में बीते 10 सालों में हत्या और लूट जैसी आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया और फरार हो गया. 10 हजार के इनामिया बदमाश दिनेश गिरि आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. इस पूरे में मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि वह लखनऊ में भेष बदलकर रह रहा था और अपराध भी कर रहा था.

पुलिस को देता था चकमा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाश दिनेश गिरि अमेठी के मठिया रिसोरा थाना जामू का रहने वाला है. जहां पर बस्ती पुलिस दर्जनों बार तलाश करने गई, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. वहीं पुलिस को सूचना मिली की बदमाश कुछ दिन अपने ननिहाल में भी रहा. जब पुलिस के आने का संसय हुआ तो वहां से भी फरार हो गया. चार साल तक ननिहाल भी नहीं गया. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था.

ऐसे छुपाई पहचान
दिनेश लखनऊ के चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास फल का ठेला लगाकर अपनी पहचान छिपा कर फल बेच रहा था. इस दौरान आरोपी ने गोंडा, बाराबंकी और लखनऊ में भी लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दिया. इधर पुलिस के लिए सिरदर्द बढ़ता ही जा रहा था. आरोपी दिनेश पर बाराबंकी कोतवाली में भी 307 का मुकदमा दर्ज है. बस्ती, गोंडा, बाराबंकी और लखनऊ की पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. तभी बस्ती पुलिस को उसके लखनऊ में फल बेचने की सूचना मिली. पुलिस यहां से रवाना हुई और आरोपी को दबोच लिया.

जेल भेज दिया गया
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया 10 हजार का इनामी बदमाश 10 सालों से फरार चल रहा था. बस्ती में उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.