home page

पटना में रुपए लेकर जा रही वैन हुई नियंत्रण से बाहर, ऑटो मोबाइल दुकान में जा घुसी वैन, जानिए पैसों का क्या हुआ

खबर पटना की है जहां पर एक पैसों से भरी वैन अनिंयत्रित हो कर ऑटो मोबाइल की दुकान में जा घुसी, दुकान के नुकसान के साथ-साथ.......
 | 
DKJDSAOL

Newz Funda, Patna Desk राजधानी में अभी अभी बैंक से करोड़ रुपए लेकर एटीएम में डालने के लिए जा रही थी लेकिन रास्ते में ही कैश वैन किसी कारण से दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. यह मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी मोड़ के पास का है जहां पर एक कैश वैन एटीएम में पैसे डालने के लिए जा रही थी. 

लेकिन कैश वैन के ड्राइवर ने निंयत्रण खो दिया औऱ वैन दुर्घटना ग्रस्त हो गई. कैश से भरी वैन ने पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र  के पीसी कॉलोनी के पास ही चंदन ऑटो मोबाइल के पास लगे वाहनो में जोरदार टक्कर मारी जिसकी वजह से वहां पर लगे दो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं . 

लेकिन टक्कर होने के बावजूद भी पैसो को सुरक्षित स्थान पर पंहुचा दिया गया है. इस मामले में यह गनीमत रहा कि किसी को भी किसी प्रकार का जान या माल का कोई नुकसान नही हुआ है. घटना की सुचना मिलते ही पत्रकार और कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पंहुच गई. 

पुलिस ने मौके पर पंहुच कर कैश वैन को सुरक्षित कर दिया है. बताया जा रहा है कि एक करोड़ रुपए से भरी कैश वैन का अचानक से ब्रेक फेल हो गया जिसके कारण कैश वैन के चालक ने नियत्रंण खो दिया और साथ ही एक दुकान में जा घुसा. इसके कारण दुकान के बाहर ग्राहकों की दो बाइक लगी था जो कि क्षतिग्रस्त हो गई हैं. 

घटना के बाद से ही घटना स्थल पर स्थानिय लोगों का भीड़ लगी हुई है. वही आनन-फानन में ही पुलिस कैश वैन को सुरक्षित स्थन पर ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है. बता दे कि इस घटना के कुछ महिने पहले भी इसी कंपनी के कैश वैन से करोड़ो रुपए लेकर चालक फरार हो गया था जिसका पुरी तरह से खुलासा नही हो पाया था. 

वैन को छोड़ कर चालक फरार हो गया था. इस लूट के छह महिने बाद भी आरोपी फरार है.