UP: दोस्त के साथ जुए में पत्नी हार गया पति, महिला बोली- वो मेरे साथ...
जुए में मस्त पति को होश नहीं था कि वह अगले दाव में अपनी पत्नी को दाव पर लगा चुका है और उसे अपने दोस्त के हाथों हार भी चुका है।

Newz Funda, UttarPardesh जुआ सबका घर बर्बाद कर देता है और जुए में अंधे लोग खेलते समय क्या कुछ गिरवी रख सकते है आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते। मामला यह है कि शराबी पति ने जुआ खेलने के दौरान पत्नी को दांव पर लगा दिया और हार गया।
महिला ने बताया कि पति उस पर दोस्त के साथ जाने का बोल रहा था। पति की यह बात सुनकर पत्नी किसी तरह से घर से भाग निकली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र पूर्वा अहमदनगर से संबंधित है। इस इलाके की रहने वाली एक महिला लिसाड़ी थाना पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया कि 12 साल पहले उसकी शादी अहमदनगर में हुई थी।
शादी के बाद उसका पति शराब का सेवन करने लगा। शराब की लत के साथ वह जुआ खेलने लगा। एक दिन जुआ खेलने के दौरान पति ने उसे दांव पर लगा दिया और फिर पति वह दांव हार गया।
महिला ने आगे कहा कि घर आकर पति ने उसे अपने दोस्त के साथ जाने का कहा। पूछने पर कहने लगा कि जुआ खेलने के दौरान उसने मुझे दांव पर लगाया था। मगर वह दांव हरा गया, जिसक कारण तुम्हे मेरे दोस्त के साथ जाना पड़ेगा।
महिला ने पुलिस को आगे बताया कि पति की बात सुनकर वह हैरान रह गई. महिला के मुताबिक पति जबरदस्ती मुझे अपने दोस्त के साथ भेजना चाहता थाण् मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैं घर से भाग गई थी.
मेरी मदद कीजिए. वहीं, इस मामले पर लसेड़ी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल किसी तरह का केस दर्ज नहीं किया गया है.
जायदाद नाम कराने का भी बोलाए साथ ही मारा-पीटा
महिला ने शिकायत में आगे बताया कि पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता है। उसके मायके की जायदाद उसके नाम कराने की जिद करता है। महिला ने बताया कि उसे मालूम नहीं था कि वह किस व्यक्ति के साथ मुझे भेजना चाहता था।
मेरे पति के साथ आए उस व्यक्ति को उसने पहली बार देखा था। पति धमकी देता है कि साथ रहना है तो रह नहीं तो कहीं भी चली जा मुझे कोई मतलब नहीं है।