home page

UP News: मडंप से जब गायब हुआ दूल्हा, तो दूल्हन ने छोटे भाई के साथ लिए सात फेरे, जानें क्या है पूरा मामला

शादी के लिए मंडप से जब दूल्हा गायब हो गया तो दुल्हन ने एक ऐसा काम कर दिया जिससे देख सब चौंक गए।

 | 
sappu

Newz Funda, Up Desk शादी के मंडप से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरानी में डाल देगा। एक दूल्हा शादी के दिन मडंप से अचानक गायब हो जाता है।

महूर्त के घंटों बीत जानें के बाद दूल्हे का छोटा भाई अपनी होने वाली भाभी के साथ सात फेरे ले लेता है। फेरे लेने के बाद मंडप में कुछ ऐसा होता है जिससे सुनकर आप भी हैरान हो जाओगें।

ये अजीब मामला यूपी का है जहां घर से दूल्हे के लापता होने पर मंगेतर से भाई ने शादी रचा ली लेकिन अब 8 दिन बाद जो हुआ उसे जानकार आपको हैरानी होने वाली है।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पिछले दिनों शादी के मंडप से फेशियल कराने को कहकर दूल्हा वहां से चला गया। शादी के मंडप से गायब हुए दूल्हे के मामले में नया ट्विस्ट तब आता है जब दूल्हे ने भागकर अपनी प्रेमिका के साथ शादी कर लेता है। 

दूल्हे के अचानक मंडप से यूं गायब होने पर उसके छोटे भाई को अपनी होने वाली भाभी से शादी कर ली और उसे अपना जीवनसाथी स्वीकार कर लिया। दरअसल ये पूरा मामला पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले श्याम अवध तिवारी के बेटे शशांक की शादी बीती 1 अप्रैल को जिला बरेली

में एक युवती से बारात घर में होनी थी. दोनों तरफ तैयारी पूरी हो चुकी थी. दुल्हन अपने दूल्हा राजा का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. बाराती भी बस में बैठ गए थे. बस दूल्हे का इंतजार था.

लेकिन फेसियल के बहाने घर से गया दूल्हा शशांक घुड़चढ़ी में आने के बजाय बैंड, बाजा, बारात को छोड़ कर अपनी प्रेमिका के पास भाग गया. वहीं देर रात तक जब शशांक घर वापस नहीं आया तो मजबूरन तिवारी जी ने लड़की पक्ष को सारी बात बता कर अपने छोटे बेटे व दूल्हे के छोटे भाई को समझा बुझा कर परिवार के सम्मान का हवाला देकर घोड़ी पर चढ़ा दिया और देर रात बरेली बारात ले जा कर होने वाली भाभी से उसकी शादी करा दी थी.

पुलिस और परिजन कर रहे थे तलाश

शादी तो हो गई थी लेकिन जब अगले दिन तक शशांक की कोई खबर नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. 3 फरवरी से पुलिस शशांक की तलाश में जुट गई थी.

ऐसे में 8 फरवरी के दिन शशांक घर वापस आता है. लेकिन परिजन उसे देखकर खुश होने की जगह हैरान और गुस्सा हो जाते हैं. क्योंकि शशांक लापता नहीं हुआ था बल्कि घर से भागा था और जब घर वापस आया है तो अपनी प्रेमिका को पत्नी बनाकर साथ लाया है. लिहाजा नाराज परिजनों ने उसे घर से भगा दिया.

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

इस मामले में थाना प्रभारी अचल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुमशुदा शशांक के नम्बर की सीडीआर से एक युवती का नम्बर ट्रेस हुआ। जिसके बाद उक्त युवती को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया तो युवती अपने साथ अपनी मां को लेकर थाने पहुंची थी।

पुलिस ने जब युवती से युवक शशांक के बारे में पूछताछ की तो पहले आनाकानी करने लगी लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई की तो कबूल करते हुए बताया कि उसने और शशांक ने कोर्ट में मैरिज की ली है।

जिसके बाद पुलिस ने युवती को शशांक को थाने के बुलाने को कहा। जहां शशांका ने दोनों ने पुलिस को कोर्ट मैरेज के कागज दिखाए। उसके बाद हमने लड़के के परिजनों को बुलाया और शशांक की शादी संबंधी जानकारी उन्हे दी।