घर में घुसकर कर दी रिटायर्ड क्लर्क की हत्या, गोलियों की गूंज से फैल गई इलाके में दहशत
रिटायर्ड क्लर्क की हत्या की ये घटना बिहार के नवादा जिला की है. मृतक को दो गोलियां मारी गईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Newz Funda, Bihar: बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला नवादा जिला से जुड़ा है जहां अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी.
अपराधियों ने सीने और आंख में दो गोलियां घर में घुसकर मारी जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना वारसलीगंज के प्रखंड कार्यालय के उत्तर हनुमान नगर में हुई. बेखौफ अपराधियों ने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया और आराम से चलते बने.
मृतक की पहचान उपेंद्र सिंह के रूप में हुई है जो वारसलीगंज के प्रोजेक्ट बंदी शंकर कन्या उच्च विद्यालय में लिपिक पद पर थे और दो साल पूर्व ही सेवानिवृत हुए थे. मृतक मूलतः वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर सौर गांव के निवासी थे और वारसलीगंज के हनुमान नगर में अपने नवनिर्मित मकान को विगत कुछ माह से बनवा रहे थे.
पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. मृतक के छोटे भाई विनोद कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वो गांव से वारसलीगंज आकर घर बनवाने का काम करवा रहे थे और रात में वापस गांव लौट जाते थे.
उन्हें जानकारी मिली कि उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. हत्या किसने की और क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है. आसपास मौजूद रहे चरवाहों ने उन्हें उनके घर के मुख्य दरवाजे के समीप गिरा हुआ देखा, जिसके बाद यह खबर पूरे इलाके में तेजी से फैल गयी.
उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी जहां पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले शव को अपने कब्जे में लिया. आसपास मौजूद रहे लोगों ने बताया कि दो गोलियां चलने की आवाज सभी ने सुनी, मगर किसने चलाई ये किसी ने नही देखा.
गोली चलने के बाद वहां मौजूद एक युवक ने दो युवकों को रेलवे रैक पॉइंट की तरफ जाते देखा. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अनुसंधान में जुट गई है, वहीं शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में भेज दिया है.
इस तरह से बेखौफ तरीके से हत्या किए जाने पर इलाके के लोग भय के माहौल में हैं क्योंकि घटनास्थल और इलाके के पुलिस स्टेशन की दूरी कम है. फिलहाल पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.