home page

Rental Flat Scam: दिल्ली में हो रही किराए के फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी, लोगों को जाल में फंसा रहे ठग

अक्सर लोग किराए के घर के लिए वेबसाइट्स देखते है. लेकिन इन पर जो फोटोज में दिखाया जाता है वह सच नही होता...

 | 
DSADS

Newz Funda, New Delhi दिल्ली-एनसीआर में बहुत सारे लोग बाहर से आकर काम करते हैं.ऐसे लोग किराए के मकानों में रहते है किराए के मकानों के लिए ब्रोकर का सहारा लेना पड़ता है.

में बड़ी संख्या में दूसरे शहरों से आकर काम करते हैं. ऐसे में बहुत सारे लोग किराए के मकान में रहते हैं. किराए का घर ढूंढने के लिए कई बार ब्रोकर का सहारा लेना पड़ता है. इसका फायदा उठाकर ठग लोगों को ठगना शुरु कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम में हुआ जहां पर फ्लैट दिलाने के नाम पर पैसे लेकर स्कैमर भाग गया.

कैसे फंसाते हैं स्कैमर?

स्कैमर आम लोगों को फंसाते हैं  किराए का मकान दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ले लेते हैं. स्कैमर किराए का फ्लैट दिखाने के बहाने पहले ही लोगों से पैसे ले लेते हैं और उसे ब्रोकरोज में एडजस्ट करने का वादा करते है लेकिन जैसे ही पैसे मिलते है स्कैमर पैसे लेकर गायब हो जाते हैं.

सस्ते में दिखाते हैं शानदार फ्लैट

ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से भी सामने आया है जहां पर एक शक्स ने किराए का घर लेने की सोची और वेबसाइट पर घर देखने शुरु किए. जहां पर उसे एक ऐसा 1BHK रेंटल फ्लैट मिला जिसका किराया सिर्फ 12 हजार रुपये था.

खास बात यह थी कि इस 12 हजार वाले इस फ्लैट में फर्नीटर आदि सब कुछ था शक्स ने घर खरीदने का मन बना लिया और ब्रोकर को फोन किया. पोन पर ब्रोकर ने कहा कि आपने जैसा फोटोज में देखा फ्लैस ठीक वैसा ही जैसा आपने फोटो में देखा है. 

आप एक बार आकर विजिट कर लिजिए. शक्स तैयार हो गया जो लोकेशन बताई गई वह सोसाइटी के पास ही थी. जैसे ही सोसाइटी विजिट करने की बात फाइनल हुई ब्रोकर ने एक शर्त रख दी.

पैसे वसूलने का तरीका

ब्रोकर बनकर शक्स से बात कर रहे स्कैमर ने कहा कि सर आपको विजिट पर आने से पहले मुझे पेटीएम पर 500 रु. भेजने होंगे. वह बाद में ब्रोकरेज में एडजस्ट कर दिए जाएंगे. अगर आपको फ्लैट पंसद नही आता तो आपके पैसे रिफंड कर दिए जाएगें. 

उसने कहा कि ये 500 रु इसलिए लिए जाते ताकी सिरीयस लोग ही सोसाइटी विजिट के लिए आए. 500 कोई ज्यादा बडी रकम नही थी इसलिए शक्स ने पैसे पेटीएम कर दिए.

ऐसे खुली ठग की पोल

 अगले दिन जब शक्स ने गेट पास पुछने के लिए फोन किया तो स्कैमर ने अपने सीनियर से बात करवाई और कहा कि 500 फीस होने के बाद भी काफी लोग सोसाइटी विजिट कर रहे है इसलिए फीस बढ़ाकर 2,500 रु. कर दी गई है. तो ऐसा करिए आप 2000 और भेज दो. 

इस बात को सुनकर शक्स को शक हो गया तो उसने खुद सोसाइटी जाकर जांच-पड़ताल की. वहां जा कर पता चला कि उस सोसाइटी में कोई 1BHK फ्लैट है ही नहीं, सारे 3BHK, 4BHK फ्लैट हैं. तब शख्स को समझ आया कि उसके साथ धोखा हो गया है.

इससे पता चला कि लोगों को कम दाम दिखा कर स्कैमर लूट रहे हैं. वे उनसे इतने ही पैसे लेते है जितने से शक न हो.