home page

Reet exam Leak 2023 : रीट मेन्स परीक्षा में जोधपुर के अंदर पेपरलीक की आशंका पर 29 हिरासत में, मैरिज पैलेस में बैठ चल रही थी गड़बड़ी

मैरिज पैलेस शादी समारोह चल रहा था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद सुबह 4.30 बजे सिविल ड्रेस में दबिश दी। पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल जब्त किए हैं।
 | 
leak

Newz Funda, Rajasthan Desk राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की रीट परीक्षा के दौरान फिर से पेपर लीक करने की आंशका हुई है। रीट मेन्स परीक्षा में जोधपुर के अंदर पेपर लीक की आंशका है। यहां से 29 लडक़े व लड़कियों को हिरासत में लिए गये हैं। 

परीक्षा के प्रथम दिन प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा हुई।  रीट की मुख्य परीक्षा के अंदर जोधपुर में एक गिरोह को दबोचा गया है।

यह गिरोह बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हल कर रहा था। वहीं, जयपुर में 2 डमी कैंडिडेट पकड़े गए हैं। जयपुर के दो परीक्षा केन्द्रों पर किसी और की जगह लेवल-1 का एग्जाम देने आए दो युवको को हिरासत में लिया गया है।

प्रश्र पत्रों की जा रही है जांच

रीट परीक्षा के दौरान मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हल कर रहा था। इसी को लेकर 19 लडक़े और 10 लड़कियां पेपर हल कर रही थी। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया गया है। इनसे मिले प्रश्न पत्रों की जांच की जा रही है कि यह आज हुई परीक्षा के प्रश्न पत्रों से मिलते हैं या नहीं। वहीं, प्रदेश के सात जिलों में  इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

बोर्ड चेयरमैन ने कहा अभी कुछ नहीं कह सकते 

रीट परीक्षा के दौरान मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हल करते मिलने पर कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अभी पेपरलीक जैसी कोई बात नहीं है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 

3 कमरे बुक किए थे मैरिज पैलेस में 

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने मैरिज गार्डन में तीन कमरे बुक किए थे। सभी आरोपियों को पेपर हल करवाया जा रहा था। डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि शुक्रवार की रात 1.30 बजे गिरोह ने बनाड़ड़ रोड स्थित उदयगढ़ मैरिज होम में बुक किए थे।

मैरिज पैलेस शादी समारोह चल रहा था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद सुबह 4.30 बजे सिविल ड्रेस में दबिश दी। पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल जब्त किए हैं।

इसमें 29 लडक़े लड़कियों के पास से वाइट पेपर, शीट, पेन आदि मिले हैं। आरोप है कि इन्हीं में कुछ अभ्यर्थियों को पुलिस ने सुबह 10 बजे अलग-अलग सेंटर पर एंट्री भी दिलवाई। पुलिस ने तर्क दिया कि पुलिस जांच के कारण अभ्यर्थी लेट हो गए थे इसलिए उन्हें प्रवेश दिलवाया।