home page

पुलिस ने जलंधर में रिमांड पर लिया हत्या का मुलजिम, गोपालगंज से किया था गिरफ्तार

बैकुंठपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि गम्हारी गांव में संयुक्त छापेमारी में आरोपी राजदेव राय उर्फ राजू लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया. यह हत्या पंजाब में होली के दिन हुई थी.

 | 
पुलिस ने जलंधर में रिमांड पर लिया हत्या का मुलजिम

Newz Funda, Punjab: पंजाब के जलंधर में बीते 8 मार्च को दोस्त की हत्या कर फरार हुए कातिल को पकड़ने के लिए रविवार को पंजाब पुलिस गोपालगंज पहुंची. पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बैकुंठपुर थाने के गम्हारी गांव में छापेमारी कर फरार आरोपी राजदेव राय उर्फ राजू लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया.

बैकुंठपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि गम्हारी गांव में संयुक्त छापेमारी में आरोपी राजदेव राय उर्फ राजू लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया.

थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि हत्या के सिलसिले में आरोपी की तलाश में पंजाब पुलिस गोपालगंज पहुंची थी. पंजाब पुलिस के साथ बैकुंठपुर थाने की पुलिस को गम्हारी गांव भेजा गया.

यहां से हत्या का आरोपी राजदेव राय उर्फ राजू लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया. पंजाब पुलिस के अधिकारी ने गोपालगंज न्यायालय में आरोपी को पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर जलंधर ले जाने की इजाजत ली.

होली के दिन हुआ था कत्ल

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के जलंधर जिले के परशुराम नगर थाने में मनोज की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. यह प्राथमिकी बैकुंठपुर थाने के सोनवलिया गांव के कन्हैया राय के बयान पर दर्ज की गई थी. होली खेलने के दौरान रंग अबीर लगाने के विवाद में चाकू गोदकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था.

वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी जलंधर छोड़कर गांव आ गया था. पिछले चार महीने से उसकी तलाश कर रही पुलिस ने स्थानीय कोर्ट से वारंट जारी करने के लिए गुहार लगाई थी. जलंधर कोर्ट की ओर से जारी वारंट के बाद पंजाब पुलिस गोपालगंज पहुंची और गिरफ्तार कर आरोपी को जलंधर लेकर जा रही है.