home page

Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव का कैसे हुआ कत्ल, पोस्टमार्टम की रिपॉर्ट ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, देखें कैसे दिया मौत को अंजाम

Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को नजफगढ़ से प्रेमिका की हत्या करने और उसके शव को फ्रिज में रखने के आरोप में के युवक को अपनी हिरास्त में ले लिया है. लेकिन लाश के पोस्टमार्टम की रिपॉर्ट ने पुलिस के भी चक्के जाम कर दिये है.

 | 
nikki yadav

Newz Funda, New Delhi Nikki Yadav Murder Case post mortem report reveals death reason ann Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा, श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर हो रही है जांच

निक्की यादव मर्डर केस

Nikki Yadav Murder: दिल्ली के निक्की यादव (Nikki Yadav) मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या दम घुटने की वजह से हुई है. गले पर निशान मिले हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक बॉडी फ्रिज में थी तो ऐसे में सही वक्त बता पाना मुश्किल होता है, क्योंकि फ्रिज में नेचुरल प्रोसेस नहीं होता. शरीर पर चोट के कोई दूसरे निशान नहीं मिले हैं. विसरा भी प्रिजर्व किया गया है. 

डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार ने कहा कि आरोपी 5 दिन के रिमांड पर है. पूछताछ जारी है. हमारी कई टीमें काम कर रही हैं. हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं. इस मामले की श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर जांच होगी. फॉरेंसिक जांच के आधार पर सबूत जुटाए जा रहे हैं, जैसे श्रद्धा हत्याकांड में जुटाए गए थे. आरोपी साहिल गहलोत किसी दूसरी महिला से सगाई के बाद 9 फरवरी को निक्की के घर गया. 

वहां समय बिताने के बाद दोनों दिल्ली की अलग-अलग जगह गए और फिर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन चले गए. लड़की का पहले से टिकट तैयार था, जिसके बाद झगड़ा हुआ. साहिल ने निक्की का कत्ल किया और 10 फरवरी को मितराऊं गांव पहुंचा. जहां ढाबे में शव ठिकाने लगाकर 10 फरवरी को आरोपी साहिल ने शादी रचाई. 

फ्रिज के अंदर मिला था निक्की का शव

23 साल की निक्की यादव का शव मंगलवार (14 फरवरी) को उसके प्रेमी साहिल गहलोत के परिवार के एक रेस्तरां में फ्रिज के अंदर मिला था. हत्या के आरोपी 24 वर्षीय साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया गया है. निक्की यादव का 9 फरवरी का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें उसको आखिरी बार दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में उसके अपने घर में जाते हुए देखा गया. वीडियो में लड़की अकेली नजर आ रही है. पुलिस का कहना है कि उसके कुछ घंटे बाद साहिल गहलोत ने उसकी हत्या कर दी थी. 

दूसरी महिला से शादी को लेकर हुआ झगड़ा

साहिल के दूसरी महिला से शादी करने को लेकर दोनों के बीच कार के अंदर करीब तीन घंटे तक लड़ाई हुई थी. पुलिस ने कहा कि लड़ाई बढ़ने पर साहिल ने चार्जिंग केबल का इस्तेमाल कर निक्की का गला घोंट दिया. वह कथित तौर पर घबरा गया और उसने अपने परिवार के ढाबे पर फ्रीजर में शव को छिपाने का फैसला किया. 

शादी से एक दिन पहले निक्की को पता चला

निक्की को नहीं पता था कि उसके लिव-इन पार्टनर साहिल की किसी दूसरी महिला से सगाई हो गई है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि निक्की को साहिल की शादी से एक दिन पहले ये पता चला जिसके बाद दोनों की लड़ाई हुई. वैलेंटाइन डे के दिन इस हत्या का खुलासा हुआ है. ये मामला दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के जैसा ही है जिसका खुलासा पिछले साल हुआ था. श्रद्धा वॉकर की उसके प्रेमी आफताब पूनावाला ने हत्या की थी और फिर उसके शरीर को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा था. 

सालों से रह रहे थे लिव-इन रिलेशनशिप में

एक पड़ोसी की ओर से पुलिस को निक्की के लापता होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद पुलिस साहिल गहलोत तक पहुंची. लड़की का परिवार हरियाणा के झज्जर में रहता है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि साहिल ने अपनी पूछताछ के दौरान हत्या करना कबूल किया और खुलासा किया कि उसने निक्की के शव को कहां छिपाया था. पुलिस ने कहा कि निक्की और साहिल मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के दौरान मिले थे और सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे. निक्की (Nikki Yadav) के पिता ने साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) के लिए मौत की सजा की मांग की है.