मणिपुर हिंसा को लेकर आज SC में होगी सुनवाई, मणिपुर हिंसा में गई 142 लोगों की जान

Newz Funda, New Delhi मणिपुर में पिछली 3 मई से हिंसा का दौर जारी है। यह पर हुई हिंसा को लेकर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
प्रदेश सरकार की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में के अनुसार अभी तक हिंसा में 142 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इसी को लेकर करीब 5,995 व्यक्तियों पर केस दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम कानून-व्यवस्था को हाथ में नहीं ले सकते।
ये भी बता दें कि जुलाई में यह टिप्पणी मणिपुर ट्राइबल फोरम दिल्ली के वकील कोलिन गोंजाल्वेज की दलील पर की।
गोंजाल्वेज ने कहा था कि सरकार ने पिछली सुनवाई में हिंसा रोकने का भरोसा दिया था। मई में 10 मौतें हुई थीं, अब संख्या 110 से पार हो गई है।
7 गिरफ्तार महिला निर्वस्त्र मामले में
वहीं महिलाओं को निर्वस्त्र करने के मामले में पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया है। अभी तक इस मामले में सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इससे पहले इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वीडियो देखकर हम बहुत परेशान हुए हैं। इस पर ये भी कहा गया है कि हम सरकार को वक्त देते हैं कि वो कदम उठाए। अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो हम कदम उठाएंगे।
एक और याचिका दायर मामले
इसी दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर लोगों में लगातार रोष है। 27 जुलाई को इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दी गई।
इस पर बेंच ने याचिकाकर्ता से पूछा कि अदालत में पहले से ही इस मुद्दे पर गौर किया जा रहा है तो एक और याचिका की क्या जरूरत है। साथ ही उन्होंने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने अपनी याचिका पेश करने को कहा।