home page

आधी रात को बदमाशों ने गोलियों की गूंज से अलवर में मचाया तांडव, आस-पड़ोस में मचा हड़कंप

एनसीआर से सटा राजस्थान का अलवर (Alwar) जिला एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठा. यहां बहरोड़ इलाके के बर्डोद टोल प्लाजा के पास कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए बेखौफ बदमाशों ने स्विफ्ट गाड़ी में सवार 3 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में हड़कंप मचा दिया.
 | 
आधी रात को बदमाशों ने गोलियों की गूंज से अलवर में मचाया तांडव

Newz Funda, Rajasthan: एनसीआर से सटा राजस्थान का अलवर (Alwar) जिला एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठा. यहां बहरोड़ इलाके के बर्डोद टोल प्लाजा के पास कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए बेखौफ बदमाशों ने स्विफ्ट गाड़ी में सवार 3 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में हड़कंप मचा दिया. फायरिंग में दो युवकों के गोलियां लगी हैं. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बहरोड़ में प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहां उनका उपचार चल रहा है. वारदात के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

पुलिस के अनुसार वारदात शनिवार रात करीब डेढ़ बजे बर्डोद टोल प्लाजा के पास हुई. वहां पर बहरोड़ के बाटखानी गांव से तीन लोग श्याम बाबा के दर्शन के लिए कार से अपने घर से निकले थे. लेकिन वे जैसे ही बर्डोद पहुंचे तो कैंपर गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया. बदमाशों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की. लेकिन कार में बैठे युवक रूके नहीं. उन्होंने देखा कि बदमाश उन पर हमला करना चाहते हैं.

बदमाशों ने कार पर अंधाधुंध फायरिंग की
लिहाजा उन्होंने अपने बचाव के लिए टोल प्लाजा के पास रहने वाले किसी परिचित के घर के आगे गाड़ी लगा दी. लेकिन उसी दौरान कैम्पर में सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे कार में बैठे महेंद्र कुमार और देवेंद्र कुमार के गोली लग गई. बाद में बदमाश वहां से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को बहरोड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उनकी हालत गंभीर होने कारण उनको जयपुर रेफर कर दिया गया.

हमलावर घायलों के गांव के ही रहने वाले हैं
घायलों ने बताया कि उन पर हमला करने वाले उनके गांव के ही रहने वाले हैं. हमलावरों को वे जानते हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टर आदर्श अग्रवाल ने बताया की एक युवक के पैर और दूसरे युवक के हिप में गोली लगी है. उनको जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने अभी तक वारदात के कारणों का खुलासा नहीं किया है. पीड़ितों पर इससे पहले शनिवार दोपहर को भी फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. बहरहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके में नाकेबंदी करवा रखी है.