home page

Iphone के लालच में व्यपारी की हत्या कर शव फेंका नहर में, दोस्तों पर शक

बीड़ी-सिगरेट के थोक व्यापारी का इकलौता बेटा सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक ने बताया कि सोमवार की देर शाम व्यापारी के बेटे को बुलाकर हत्या कर शव गंगनहर में फेंक दिया है.

 | 
Iphone के लालच में व्यपारी की हत्या कर शव फेंका नहर में, दोस्तों पर शक  

Newz Funda, Uttar pradesh: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के बीड़ी सिगरेट के नामचीन व्यापारी के इकलौते बेटे का आईफोन के लिए दोस्तों ने कत्ल कर दिया है. दो दिन पूर्व की देर रात्रि में संदिग्ध परिस्थिति में व्यापारी का बेटा लापता हो गया था.

पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. जिसके बाद युवक ने बताया कि सोमवार की देर शाम व्यापारी के इकलौते पुत्र को फोन कर बुलाकर था.

जिसके बाद आईफोन के लिए व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या कर शव गंगनहर में फेंक दिया था. पुलिस ने अब गंगनहर में जाल लगाकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को छानबीन शुरू कर दी है.

दरअसल सोमवार की देर रात बीड़ी-सिगरेट के थोक व्यापारी  शरद गोयल का इकलौता पुत्र केशव उर्फ माधव संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था.

पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मृतक केशव को आईफोन दिलाने के बहाने आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपए लिए थे और उन्हें आईफोन के बदले में डमी आईफोन दे दिया था. जिसके बाद पीड़ित केशव माधव लगातार आरोपियों से पैसे या आईफोन की डिमांड करता था. मृतक केशव आरोपियों से कहता था कि या तो उसको आईफोन दो या पैसे वापस कर दो

हत्या से पहले आरोपियों की शराब पार्टी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केशव के बार-बार तगादे से परेशान आरोपी दोस्तों ने पहले शराब पार्टी की और फिर शराब पीकर केशव को जान मारने का प्लान बनाया.

हत्या का प्लान तैयार करने के बाद आरोपियों ने सोमवार की शाम की केशव को फोन कर बुलाया था और केशव को पकड़कर बहलीनपुरा स्थित गंगनहर लेकर गए और गंगनहर में फेंक दिया. फिलहाल केशव के शव को बरामद करने के लिए पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगनहर में रेस्क्यू कर रही है.

शव की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं पूरे मामले को लेकर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि केशव माधव ने डेढ़ लाख रुपए का एप्पल मोबाइल फोन लिया था. एप्पल के बदले केशव को कीपैड वाला मोबाइल एप्पल के बॉक्स में रखकर दे दिया.

जब केशव ने फोन की जांच कराई तो वह नकली आईफोन निकला था. केशव को पैसे लेने के बहाने बुलाया था और अपने दोस्त दक्ष कुमार से डेढ़ लाख रुपए वापस मांगे, लेकिन उसने नहीं दिए और केशव की गला दबाकर हत्या कर दी और शव बहलीनपुरा स्थित गंग नहर में फेंक दिया है. फिलहाल मैहर से आगे पल्लझाल पर भी शव को खोजने के लिए जाल लगाया गया है.