home page

हरियाणा में ससुर ने अपनी बहु के साथ कर डाला ये गलत कांड, पुलिस के सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

आपको यह सुनकर धक्का लगा होगा. लेकिन हैरानी तो आपको अब होगी क्योंकि ससुर एक रिटायर्ड ऑफिसर बताया जा रहा है...
 | 
female

Newz Funda, Haryana Desk देश में अपारध के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. हाल ही में मामला हरियाणा के हिसार जिले से आया है. जहां एक बाप के समान ससुर ने बहु के साथ रिश्तों की मर्यादाओं को तोड़ा है. जी हां, एक जॉब से रिटायर्ड ससुर ने बहु के साथ गलत काम करने की कोशिश की है.

जानकारी के मुताबिक महिला का कहना है कि उसकी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है और वह अभी पढ़ाई कर रही है. महिला के ससुर का नाम राजकुमार बैनीवाल बताया जा रहा है. आपको यह सुनकर धक्का लगा होगा.

लेकिन हैरानी तो आपको अब होगी क्योंकि ससुर एक रिटायर्ड ऑफिसर बताया जा रहा है. हैरान मत होइए ये बात बिल्कुल सही है. बता दें कि राजकुमार महिला के परिवार का ताया ससुर है, जो अक्सर उनके घर आता जाता रहता है.

नौकरी का नाम लेकर करने लगा...

कई दिन बाद ससुर महिला के घर आया, क्योंकि 6 अगस्त को उनके घर पर रिसेप्शन पार्टी थी। जिसके बाद अगले दिन वह ससुर महिला के पास आया और उससे योग्यता के बारे में पुछा और बाद में कहने लगा कि वह उसे नौकरी लगवा देगा. ऐसा कहकर राजकुमार महिला का नबंर ले लेता है. जिसके थोड़े ही समय बाद वह फोन करने लगता है. ताया ससुर महिला को वॉट्सऐप पर कॉल करने लगा. 

नौकरी लगने के लिए करनी होगी दोस्ती 

फिर बाद में वह महिला को फोर्स करने लगा कि वह पंचकूला रहने लग जाये वो भी किसी के साथ नहीं बिल्कुल अकेली. बाद में महिला ने बताया कि 21 तारिख को ससुर ने फिर कोल किया और कहा कि वह अगले दिन उसके फार्म हाउस पर आ जाये. लेकिन बाद में महिला को ससुर की नियत सही नहीं लगी तो उसने सारी बात पति को बताई.

महिला को झटका तो तब जाकर लगा जब ससुर ने पार्क में महिला को बुलाकर दिल की बात कही. महिला के मुताबिक वह सुसर उसे पार्क में लेजाकर अश्लील हरक्तें करने लगा और कहता रहा कि अगर तुम मेरे साथ दोस्ती करती हो तो मैं तुम्हें नौकरी लगवा दुंगा. 

लेकिन महिला जैसे तैसे करके ससुर के चंगुल से निकल गई और घर आकर ससुर के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. महिला के आरोप के मुताबिक राजकुमार पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है.