home page

''बच्चा निकाला घर से बाहर तो हो जाएंगी मौत''..., नोएडा की दिल दहलाने वाली घटना

नोएडा के एक पत्रकार को फोन पर धमकी मिली की बच्चे को घर के बाहर लेकर मत निकलना उसे मार डालेंगे। इतना कह फोन कट जाता है और...

 | 
sad

Newz Funda, New Delhi नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां एक पत्रकार को फोन पर धमकी मिली, ''बच्चे को घर के बाहर लेकर मत निकलना उसे मार डालेंगे'', इतना कहते ही फोन कट हो जाता है, यह सुनते ही परिवार में हर किसी के होश उड़ जाते हैं.

नोएडा में 24 अप्रैल की रात 8 बजे फिल्म सिटी में काम करने वाले एक मीडिया कर्मी रोज की तरह अपने प्यारे घर गौर सिटी लौटते हैं। घर पर वो धर्मपत्नी स्मिता और अपने 1 साल के बच्चे के साथ रहते हैं।

रात के डिनर के लिए वह परिवार के साथ डिनर टेबल पर बैठा ही था कि तभी उनकी सोसाइटी के इंटरकॉम यानि फोन पर एक कॉल आता है। फोन मीडिया कर्मी की पत्नी स्मिता उठाती हैं। हैलो बोलते ही सामने से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की आवाज आती है।

अपनी दबी हुई आवाज में वो पूछता है आपके घर में बच्चा हैघ् स्मिता जवाब देती है हां, है.. ''क्या हुआ बताओ'' वो कहता है कि उसे घर के बाहर लेकर मत निकलना वरना उसकी मौत हो जाएगी उसे मार डालेंगे। इतना कहते ही दूसरी ओर से फोन कट हो जाता है। 

इंटरकॉम पर मिली  मारने की धमकी 

यह सुनते ही डरी सहमी स्मिता दौड़कर रवि कुमार सिंह  के पास जाती हैं और उन्हें फोन कॉल के बारे में जानकारी देती है। रवि कुमार सिंह भी इस बात को लेकर सम्झस में पड़ जाता है। 

रवि कुमार सिंह  इंटरकॉम चेक कर आए उस फोन नंबर के बारे में जाने की कोशिश करता है। इसके बाद रवि कुमार सिंह नोएडा पुलिस पीसीआर 112 को कॉल कर मामले की पूरी जानकारी देता है।

मामले की जानकारी के आधार पर पुलिस गौर सिटी पहुंचकर तफ्तीश करना शुरू करती है। कॉल डेटा को जांचा जाता है तो उन्हे गौर सिटी के ही एक फ्लैट से कॉल किए जाने की बात पता चलती है।

पुलिस जब वहां पहुंचकर उस परिवार से पूछताछ करती है तो सब हैरान हो जाते हैं कि आखिर घर से किसने कॉल किया क्योंकि उस वक्त घर के सभी लोग पड़ोस के फ़्लैट में बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे। 

नहीं किया बच्चों के खिलाफ केस दर्ज

जानकारी अनुसार घटना के दिन घर के सभी बड़े सदस्य पड़ोस के घर में पार्टी करने गए थे। इसी दौरान बच्चों ने इंटरकॉम से कॉल किया और आवाज बदल कर बात की थी। यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र का है। हालांकि इस शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

इस घटना के बाद साइकोलॉजिस्ट नम्रता ओहरी ने बताया कि बच्चे जैसा अपने आस.पास माहौल देखते हैं वो वैसा ही वह अपनी जीवनशैली में दोहराते हैं। इस एक उदाहरण है कि जैसे किसी कुएं में कोई भी आवाज गूंज कर वापस सुनाई देती है वैसे ही बच्चों के स्वभाव के साथ भी होता है।

इसलिए बच्चों से ज्यादा उनके परिवार के सदस्यों को सतर्क रहने की जरुरत है कि वो किस तरह का कॉन्टेंट देख रहे हैं और अपने आस पास क्या देख रहे है। घर पर बच्चों के लिए कैसा माहौल है।

उनका कहना है कि बच्चों की संगत पर भी पेरेंट्स को ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि संगत का भी सबसे ज्यादा असर बच्चों के दिमाग पर होता हैण् अपने दोस्तों से ही अधिकतर बातें बच्चे सीखते हैं।

10 से 12 साल के बच्चों ने आवाज बदल दी थी धमकी

पुलिस की ओर से कई देर तक जांच के बाद उसी परिवार के 10 और 12 साल के दो बच्चे सच उगलते हैं। दोनों बच्चें बताते है कि उन्होंने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर इस फोन कॉल को अंजाम दिया था।

बच्चों से जब पुलिस ने ओर जानकारी हासिल की तो उन्होंने बताया कि फोन पर बच्चे को मारने की धमकी देना उन्होंने एक वेब सीरीज में सीखा था।