home page

पति-पत्नी को बंधक बनाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, 2 बदमाश गिरफ्तार

एएसपी ने बताया कि मेरठ बागपत हाइवे के पास स्थित एक फार्महाउस में 4 जुलाई की रात दीवार फांदकर दो बदमाश घुस गए थे. फार्महाउस में रह रहे दंपति को उन्होंने बंधक बनाकर महिला के साथ बलात्कार किया और पंखा और अन्य सामान लेकर फरार हो गए.

 | 
पति-पत्नी को बंधक बनाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म

Newz Funda, UttarPradesh: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. (Baghpat rape case) बदमाशों ने हाल ही में चोरी के लिए एक फॉर्महाउस में घुसकर दंपति को बंधक बना लिया था.

फिर महिला से बलात्कार कर फरार हो गए थे. (Baghpat rape case) इस वारदात के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बागपत के एसपी अर्पित विजय वर्गीय के निर्देश पर कई पुलिस टीम लगी थी. आज हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एएसपी ने बताया कि यह मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है. (Baghpat rape case) यहां मेरठ बागपत हाइवे के पास स्थित एक फार्महाउस की देखरेख बिहार के रहने वाले पति-पत्नी किया करते हैं.

4 जुलाई रात का था मामला 

4 जुलाई की रात फार्महाउस की दीवार फांदकर दो बदमाश घुस गए थे और फार्महाउस में रह रहे दंपति को बंधक बनाकर महिला के साथ बलात्कार किया और फार्महाउस से पंखा और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए.(Baghpat rape case)

रविवार की सुबह पुलिस को क्षेत्र के जंगल में बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली.(Baghpat rape case) पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. गोली लगने से संजीव नाम का सिपाही घायल हो गया.

तब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इसमें गाजियाबाद के रहने वाले दो बदमाश आबिद व रसीद घायल हो गए. (Baghpat rape case) तब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सभी घायलों इलाज चल रहा है. पुलिस इन बदमाशों का इतिहास खंगालने में जुटी है.