home page

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, थाने में दर्ज करवाई झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 28 जून को थाने संतरेश नाम की महिला ने अपने पति धर्मवीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
 | 
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, थाने में दर्ज करवाई झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट 

Newz Funda, Meerut: मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 28 जून को थाने संतरेश नाम की महिला ने अपने पति धर्मवीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

उसने रोते हुए पुलिस को बताया कि 27 जून से उसका पति धर्मवीर उर्फ लाला गायब हो गया था और उसे काफी खोजा लेकिन वह मिला. रिपोर्ट दर्ज करते ही पुलिस गुमशुदा की तलाश में लगा गई. पुलिस को उसकी लाश नदी में में मिली जिसके बाद उनका सीधा शक हत्या की तरफ गया.

माना जा रहा है प्रेमी को पाने के लिए उसकी पत्नी ने कत्ल कराया था और थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करावाई ताकि किसी को उसपर शक ना हो. पुलिस की जांच में जो मुद्दा बाहर निकल कर आया उसे सुन हर कोई दंग रह गया. 

शराब पार्टी के बहाने बुलाकर मार दिया 

खुलासे के मुताबिक महिला ने पति को शराब पार्टी के बहाने बुलाकर प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर मरवा दिया. उन्होंने धोखे से शराब में नशीली गोलियां मिला दी फिर पति को नदी में धक्का देकर डुबा दिया.

महिला ने दुसरे दिन ही थाने में जा कर झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी. पुलिस ने सारी जानकारी मिलते ही पत्नी को हिरासत में ले लिया और उसके प्रेमी व दोस्तों की तलाश में जुट गई.

पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस इंवेस्टीगेशन में धर्मवीर के घरवालों से हुई पूछताछ के बाद एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा सामने आया. घरवालों ने बताया कि उन्हें शक है कि संतरेश ने अपने पति को मारा है क्योंकि इसका जाहिदपुर गांव के ही एक आदमी सौरभ से अफेयर चल रहा है, जिसका धर्मवीर विरोध करता था.

घरवालों ने यह भी बताया की इसके घर में काफी पुरुष आते-जाते रहते थे. फिर पत्नी की कॉल डिटेल निकलवाई गई जिसमें में सच सामने आ गया. पुलिस ने संतरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

उसने बताया की उसने ही अपने पति धर्मवीर की हत्या प्रेमी सौरभ और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर कराई है. कारण पूछने पर उसने बताया कि पति की जमीन का 5 लाख मुआवजा आया जो उसने सौरभ को दे दिए और पति के पूछने पर उसकी हत्या करवानी पड़ी.