home page

महिला अध्यापक और छात्रा को हुआ प्यार, विडियो वायरल कर किया प्यार का इजहार, मच गया हडकंप

राजस्थान के बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ (Sridungargarh) इलाके से लापता से हुई निजी स्कूल की 17 साल की छात्रा के मामले में नया मोड़ आ गया है. अब लापता छात्रा और उसकी स्कूल की समुदाय विशेष की टीचर का वीडियो सामने आया है. करीब चार मीनट के इस वीडियो में दोनों ने एक दूसरे से प्यार (Love) का इजहार किया है.
 | 
महिला अध्यापक और छात्रा को हुआ प्यार, विडियो वायरल कर किया प्यार का इजहार, मच गया हडकंप 

Newz Funda, Bikaner: राजस्थान के बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ (Sridungargarh) इलाके से लापता से हुई निजी स्कूल की 17 साल की छात्रा के मामले में नया मोड़ आ गया है. अब लापता छात्रा और उसकी स्कूल की समुदाय विशेष की टीचर का वीडियो सामने आया है. करीब चार मीनट के इस वीडियो में दोनों ने एक दूसरे से प्यार (Love) का इजहार किया है. छात्रा का कहना है कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया है. वह अपनी मर्जी से टीचर के साथ आई है. वहीं टीचर का कहना है कि वे दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं. किसी भी तरह का बवाल करने की जरूरत नहीं है. लेकिन बवाल है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मामले को लेकर श्रीडूंगरगढ़ कस्बा बंद है और पुलिस अमला अलर्ट मोड पर है.

लापता हुई छात्रा और उसकी टीचर का सोमवार को एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. करीब चार मीनट के इस वीडियो में दोनों ने एक दूसरे के प्रति अपनी चाहत का इजहार किया है. इस वीडियो में नाबालिग ने कहा है कि वे एक दूसरे से प्यार करती हैं. टीचर उसे कहीं भी भगाकर नहीं ले गई है. हमें आप सब प्रेम और शांति से रहने दो. छात्रा ने माता-पिता और माफी मांगी है. उसने लोगों से मामले को तूल नहीं देने की गुजारिश की है. वहीं महिला टीचर ने कहा दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं. लोगों को किसी भी तरह का बवाल करने की जरूरत नहीं है.

एसपी ने कहा वीडियो दोनों ने ही बनाया है
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार यह वीडियो दोनों ने ही बनाया है. पुलिस पूरे मामले में तेजी से आवश्यक कार्रवाई कर रही है. पुलिस की चार टीमें छात्रा को तलाशने में जुटी है. डीएसटी और साइबर टीम भी इसमें लगी है. वीडियो कहां से अपलोड किया गया है इसकी जांच की जा रही है. वहीं वीडियो कंटेट की भी सत्यतता का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस की पहली प्राथमिकता है कि दोनों को सुरक्षित तरीके से दस्तयाब किया जाए. उसके बाद आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

महिला टीचर और उसके भाइयों के खिलाफ दर्ज है मामला 
उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले 30 जून को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई. उसी समय उस स्कूल की महिला टीचर भी गायब हो गई. छात्रा के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने स्कूल की टीचर और उसके दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. स्थानीय लोगों को जब इसका पता चला तो वे उग्र हो गए. लव जिहाद का आरोप लगाते हुए भारी भीड़ ने श्रीडूंगरगढ़ थाने का घेराव कर लिया. इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए. प्रदर्शनकारी छात्रा को तत्काल बरामद करने की मांग पर अड़ गए.

लोगों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है
हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. श्रीडूंगरगढ़ थाने में भारी पुलिस बल तैनात कर उसे छावनी में तब्दील कर दिया गया. छात्रा के परिजनों, स्थानीय नेताओं और हिन्दू संगठन के प्रतिनिधियों की पुलिस प्रशासन से कई दौर की वार्ता हो हुई. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए टीमों का गठन कर छात्रा की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा. वहीं लोगों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है.