home page

बाप-बेटे ने लोगो को नकली सोना रख लगाया चुना, अब लग गए पुलिस के हत्थे

ग्वालियर पुलिस ने नकली सोना गिरवी रख कर लोगों को चूना लगाने वाले बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. भिंड के रहने वाले बाप-बेटे ग्वालियर में दूध बेचने का काम करते हैं. इसकी आड़ में यह नकली सोना गिरवी रखकर लोगों के रूपए डकार रहे थे.
 | 
बाप-बेटे ने लोगो को नकली सोना रख लगाया चुना, अब लग गए पुलिस के हत्थे 

Newz Funda, Gwalior: ग्वालियर पुलिस ने नकली सोना गिरवी रख कर लोगों को चूना लगाने वाले बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. भिंड के रहने वाले बाप-बेटे ग्वालियर में दूध बेचने का काम करते हैं. इसकी आड़ में यह नकली सोना गिरवी रखकर लोगों के रूपए डकार रहे थे.

ग्वालियर शहर की महाराजपुरा और क्राइम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक बाप बेटे को गिरफ्तार किया है. ये आर्टिफिशियल ज्वेलरी को सोने की बता कर लोगों से उसे गिरवीं रख कर कर्जा ले लिया करते थे. इन लोगों ने महाराजपुरा इलाके में रहने वाले नाथू सिंह तोमर के यहां 15 मई को सोने का हार, कान के दो बाले गिरवी रखकर 2.65 लाख रुपए उधार ले लिए थे. जब नाथू सिंह तोमर की बहू ने इन गहनों को बाजार में सुनार के यहां चेक करवाया तो वह नकली निकले.

इस बीच जब नाथू सिंह ने पिंटू पार्क क्षेत्र में रहने वाले दूध वाले से संपर्क करना चाहा तो उससे कोई संपर्क नहीं हो सका. इस बीच गुरुवार को दूधवाला फिर अपने लड़के के साथ नाथू सिंह तोमर के घर आया और बोला उसे 7 लाख रुपए की जरूरत है. इसके बदले में उसने एक करधनी, दो हाथ फूल, एक बाजूबंद, एक चेन, अंगूठी देने की कोशिश की. जैसे ही नाथू सिंह ने इन जेवरात को सुनार के पास चेक कराने के लिए भेजने की बात कही, बाप बेटे दोनों वहां से भागने की कोशिश करने लगे.

पुलिस ने बाप बेटे को पकड़ा, कई राज खोले
नाथू सिंह तोमर ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने मौके पर आकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पिता महेश और बेटे विकास गुर्जर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. ASP राजेश दंडौतिया ने बताया दोनों बाप बेटे मूलत: भिंड के गोहद क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन दिनों पिंटो पार्क इलाके में दूध बेचने का काम करते हैं. पुलिस अब इन लोगों से पूर्व की वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. पुलिस ने इनके कब्जे से नकली जेवरात जिसमें एक करधनी, दो नकली, हाथ फूल, एक नकली बाजूबंद, एक सोने की चेन बरामद की है. इनका कुल वजन 20 तोला बताया गया है.