home page

अफेयर के शक के चलते एक विधवा महिला को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, कपड़े फाड़े और बाल काटे, जानिए हैवानियत का यह पूरा मामला

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिले के बेकरिया थाना इलाके के देवला गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ महिलाओं ने एक विधवा महिला की बेरहमी के साथ पिटाई की. उसके बाल काट डाले और कपड़े भी फाड़ दिए.
 | 
अफेयर के शक के चलते एक विधवा महिला को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, कपड़े फाड़े और बाल काटे, जानिए हैवानियत का यह पूरा मामला

Newz Funda, Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिले के बेकरिया थाना इलाके के देवला गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ महिलाओं ने एक विधवा महिला की बेरहमी के साथ पिटाई की. उसके बाल काट डाले और कपड़े भी फाड़ दिए.

बाद में उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान महिला का पांच साल का बेटा उससे लिपटकर रोता रहा लेकिन किसी को उस पर रहम नहीं आया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो जाने के बाद बवाल मच गया.

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला से मुलाकात की. पुलिस ने इस मामले में स्वयं प्रसंज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार मामला उदयपुर के देवला इलाके का है. वहां टेलरिंग का काम करने वाली एक महिला के साथ अन्य महिलाओं ने बेरहमी से पिटाई की.

बताया जा रहा है कि पाली जिले के भीमाना गांव में रहने वाली एक महिला को अपने पति और पीड़ित महिला के बीच प्रेम प्रसंग का शक था. ऐसे में वह महिला करीब एक दर्जन महिलाओं और कुछ युवकों को लेकर देवला गांव पहुंची. वहां उसने महिला के साथ बेरहमी से पिटाई की.

29 जून को हुई बताई जा रही है घटना
यहां तक कि उसके कपड़े भी फाड़ डाले. बाल भी काट दिए. बाद में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महिला का 5 साल का मासूम बच्चा उससे लिपटकर रोता रहा. लेकिन मारपीट कर रही महिलाओं का दिल नहीं पसीजा. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है की दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था या नहीं. यह घटना बीते 29 जून को हुई बताई जा रही है.

कलेक्टर और एसपी पहुंचे मौके पर
घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को सुबह उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव और कलेक्टर ताराचंद मीणा पीड़ित महिला से मुलाकात करने मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने उससे पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

उन्होंने महिला को हरसंभव आर्थिक और सामाजिक सहायता दिलाने का भरोसा भी दिलाया. बेकरिया थाना पुलिस ने एक महिला को नामजद करते हुए अन्य महिलाओं को शामिल कर एफआई आर दर्ज की है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी.

महिला के पति की एक साल पहले हो गई थी मौत
दूसरी तरफ राज्य महिला आयोग ने इस पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए संज्ञान लिया है. उन्होंने उदयपुर पुलिस और प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर पेश करने के भी निर्देश दिए हैं.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि पीड़ित महिला के पति की 1 वर्ष पहले मौत हो गई थी. उसके बाद यह महिला अकेले ही अपने 5 साल के बच्चे का पालन पोषण कर रही है.