शराब के नशे में लुंगी-बनियान पहनकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, अध्यापिकाओं के साथ की अश्लील हरकत
जिस वक्त शराब के नशे में हेडमास्टर लुंगी-बनियान में स्कूल पहुंचा उस वक्त एक महिला शिक्षिका क्लास में बच्चों को पढ़ा भी रही थी. पुलिस ने शराबी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है.

Newz Funda, Bihar: एक तरफ जहां बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक स्कूलों में नये-नये नियम लगाकर सख़्ती बरत रहें हैं तो वहीं मुजफ्फरपुर के एक स्कूल से अनोखी तस्वीर सामने आई है. ( Bihar Drunken Head Master Video )
यहां एक विद्यालय का हेडमास्टर पहले शराब के नशे में गंजी-लुंगी में स्कूल पहुंचा, फिर बच्चों के साथ डांस किया, और फिर महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत भी की. ( Bihar Drunken Head Master Video ) हेडमास्टर के इस रवैये की शिकायत पुलिस से की गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के डिहुली इशहाक पंचायत का है, जहां मध्य विद्यालय पहाड़पुर में स्कूल के हेडमास्टर उमेश ठाकुर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए. ( Bihar Drunken Head Master Video ) हेडमास्टर उमेश ठाकुर बनियान और लुंगी में ही स्कूल आ गये और शराब के नशे में उलूल-जुलूल हरकत करने लगे.
फिर स्कूल में पढ़ा रही महिला शिक्षिका से अश्लील हरकत भी की. जिसके बाद छात्रों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें स्कूल में रोककर रखा और पुलिस को सूचना दी. ( Bihar Drunken Head Master Video ) पुलिस ने उक्त हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया. उसके शराब पीने की पुष्टि हो चुकी है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
स्थानीय लोगों की माने तों हेडमास्टर उमेश ठाकुर अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं और उलूल-जुलूल हरकत करते हैं. ( Bihar Drunken Head Master Video ) कई बार स्कूल के लोगों ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वो अपनी आदतों से बाज नहीं आए.
अपनी आदतों की वजह से ही वो शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और आज शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार भी कर दिया.( Bihar Drunken Head Master Video )