home page

एक और दलित छात्र के साथ दुर्व्यहार, चोरी के शक में निर्वस्त्र कर लाठी डंडों से की पिटाई

मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. सीधी पेशाब कांड के बाद अब एक वीडियो सागर जिले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक दलित शख्स को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं.

 | 
दलित छात्र को चोरी के शक में निर्वस्त्र कर लाठी डंडों से पीटा

Newz Funda, Madhya pradesh: अभी सीधी पेशाब कांड का विवाद पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि सागर से बर्बरता का दूसरा वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में कुछ लोग दलित युवक को निर्वस्त्र कर पीट रहे हैं. घटना सागर जिले के मोती नगर थाना इलाके की बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल पीड़ित युवक से पूछताछ कर रही है.

पीड़ित पुलिस को बताया है कि उसका नाम मनोज अहिरवार है. वह मोती नगर थाना इलाके के बरतूमा का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, घटना अक्टूबर 2022 की है. आरोपियों ने गल्ला मंडी के बालाजी धर्म कांटे पर मनोज की पिटाई की थी. पुलिस पीड़ित मनोज से पूछताछ के साथ-साथ उसका रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. इस मारपीट के आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों ने पीड़ित को चोरी के शक में पीटा. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि तीन-चार युवकों ने पहले दलित को निर्वस्त्र किया और उसके बाद उसे पर लाठी-डंडों, पाइप से हमला कर दिया.

उसके बाद आरोपियों ने दलित को एक कोने में बैठाकर उसकी हथेलियों पर वार करना शुरू किया. इस बीच पीड़ित लगातार उनसे छोड़ दने की अपील कर रहा है. हालांकि, उसकी इस गुहार का आरोपियों पर कोई असर होता नजर नहीं आया.

आरोपियों की तलाश जारी
सागर से जब यह वीडियो वायरल हुआ तो शुरुआत में न पीड़ित की पहचान हो सकी, न ही आरोपियों की. वायरल होता हुआ ये वीडियो पुलिस के पास पहुंचा. वीडियो देखने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की तो पीड़ित का पता चल गया.

पुलिस ने उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि अभी पूछताछ प्रारंभिक स्तर पर है. आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. उनकी तलाश जारी है. इसके अलावा इस मामले के पीड़ित मनोज का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

वीडियो सामने आया तो मचा हड़कंप
पुलिस का कहना है कि आशंका है कि युवक की पिटाई चोरी के शक में की गई है. बता दें, इस वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था. लोगों ने इस वीडियो को लगाता शेयर किया. इस वीडियो से हड़कंप इसलिए भी मचा, क्योंकि इस तरह के वीडियो मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रहे हैं. इससे सरकार के लिए परेशानी खड़ी हो गई है.