Amritpal Arrested: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने मोगा से किया गिरफ्तार, लेकर जा रही डिब्रूगढ़ जेल

Newz Funda, Punjab Desk खालिस्तानी कट्टरपंथी और 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने करीब 35 दिन पीछा करने के बाद रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अमृतपाल की तलाश में थी, इस दौरान उसने भी अपने समर्पण को लेकर कई बार संदेश भेजे लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर ही रहा। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने मोगा जिले के रोडे गांव के गुरुद्वारे में सरेंडर किया है।
रोडे खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले का पैतृक गांव है। जानकारी अनुसार अमृतपाल सिंह को बठिंडा से एयरलिफ्ट कर डिब्रूगढ़ जेल लाया जाएगा। इसी जेल में अमृतपाल के कुछ सहयोगी भी पहले से बंद हैं।
गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल सिंह ने सरेंडर का नाटक रचने की कोशिश की। हालांकि, पंजाब पुलिस ने कहा है कि यह गिरफ्तारी है। यह पंजाब पुलिस का ऑपरेशन था।
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह करीब 1 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। वह इस दौरान भेष बदलकर खुद को पुलिस की नजरों से बचा रहा था। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित किया था।
'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh arrested by Punjab Police from Moga district of Punjab: Sources
— ANI (@ANI) April 23, 2023
Amritpal Singh was on the run since March 18. pic.twitter.com/ks9IOJIWIc
एक महीने से पुलिस को छका रहा था अमृतपाल
कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह पुलिस को करीब एक महीना से चकमा दे रह रहा था। वह केवल सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा था। कई प्रदेशों में सर्च अभियान के बावजूद वह पकड़ में नहीं आ सका था।
पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की थी। अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के काम में बाधा डालने से संबंधित कई आपराधिक मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है।
अमृतपाल पर क्यों हो रही कार्रवाई?
अमृतपाल सिंह सबसे पहले 23 फरवरी को चर्चा में आया था। उसने अजनाला में अपने करीबी को छुड़ाने के लिए हजारों समर्थकों के साथ अजनाला थाने पर हमला बोल दिया था। इस हमले में 6 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे।
इसके बाद उसने कई टीवी चैनलों में दिए इंटरव्यू में अलग खालिस्तान की मांग की थी। अमृतपाल की तुलना खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले से भी की जा रही है।
एयरपोर्ट पर पत्नी को भी रोका गया
हाल ही में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को ब्रिटेन जाने से रोक दिया गया था। पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूछताछ के बाद उन्हें अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा भेज दिया।
शादी के बाद वह पहली बार लंदन जा रही थीं। किरणदीप कौर को 1:30 बजे निर्धारित एयर इंडिया की उड़ान से बर्मिंघम जाना था। चूंकि उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी था, इसलिए आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी।