home page

महिला भांजे के साथ बना रही थी संबंध, अचानक उपर आ गये मामा, फिर दोनों ने मिलकर कर दिया ये कांड

मेंरठ के भवनपुर के कीनानगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने भांजे के साथ संबंध बनाती हुई पकड़ी गई है.

 | 
mama and maami

Newz Funda, Crime Desk बता दें कि महिला अपने भांजे के साथ संबंध बनाती हुई अपने पति द्वारा ही पकड़ी गई है. लेकिन हुआ यूं कि जब महिला का पति कमरे में आया तो वह अपनी पत्नी को आपतिजनक हाल में देखकर गुस्से से लाल हो गया.

लेकिन बाद में प्रेमी भांजे और महिला ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों आपोपियों ने चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया और किसी ने पुछा तो कहा- शराब पीने से मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक के भाई ने मामले की जांच की व पुलिस को सारा माजरा समझाया. जिसके आधार पर युवक की शिकायत दर्ज कर ली गई है.

ये है पूरा मामला 

कीनानगर में रहने वाला अनिल कुमार मजदूरी करता था। अनिल की सोमवार देर रात मौत हो गई। सुबह पत्नी पूनम ने अपने पड़ोसी मदनपाल व कुछ अन्य लोगों को सूचना दी कि अनिल की मौत शराब पीने से हुई है। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अनिल के भाई बॉबी ने पुलिस में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

खुद आरोपी ने गुनाह किया कुबूल 

उन्होंने बताया कि सोमवार की रात रोहित घर पर था और पूनम ने रोहित के साथ मिलकर अनिल की हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए पूनम और रोहित को हिरासत में ले लिया। 

पूछताछ में आरोपी रोहित ने हत्या का खुलासा किया। आरोपी का कहना है कि उसका मामा उनके इस रिस्ते के खिलाफ था. इसलिए दोनों ने सोमवार की रात को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि आरोपियों के ब्यान सुनकर पुलिस ने दोनों को हिरास्त में ले लिया है.