Parrot की स्पेलिंग नहीं बताने पर हैवान बन गया टीचर, तोड़ दिया 5 साल की बच्ची का...
एक ट्यूशन टीचर की हैवानियत को जानकर आप सिहर उठेंगे। Parrot की स्पेलिंग नहीं बताने पर बच्ची का हाथ तोड़ दिया।
Newz Funda, MadhyaPradesh Desk एक ट्यूशन टीचर जिस बात पर हैवान बन गया, उसे जानने के बाद आप भी खौफजदा हो जाएंगे। आपको पूरे मामले से अवगत करवा रहे हैं। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत का है।
आरोपी टीचर का नाम प्रयाग विश्वकर्मा बताया जा रहा है। जो सिर्फ इसलिए गुस्सा हो गया, क्योंकि बच्ची Parrot की स्पेलिंग नहीं बता पाई थी। जिसके बाद आरोपी आपा खो बैठा और बच्ची का हाथ मरोड़कर तोड़ दिया।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी टीचर्स की दरिंदगी के मामले सामने आते रहे हैं। आपको बता दें कि बच्ची की उम्र सिर्फ 5 साल है। यहां हैवान बने ट्यूशन टीचर ने उसे इतना पीटा, जिसके बाद हर कोई खौफजदा है।
बच्ची का हाथ टूटने के बाद जैसे ही परिजनों को इसका पता लगा, उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी है। टीचर की ऐज 22 साल बताई गई है, जिसे पुलिस की ओर से अरेस्ट कर लिया गया है।
एनजीओ की ओर से मामले में लिया गया संज्ञान
वहीं, मामले में अब बच्चों के खिलाफ अपराध से जुड़े एनजीओ चाइल्डलाइन की ओर से भी संज्ञान लिया गया है। इस मामले में एनजीओ की निदेशक अर्चना सहाय ने कहा है कि बच्ची गंभीर रूप से घायल है।
दाएं हाथ में टूट है, अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है, हो सकता है कि वीरवार को छुट्टी दी जाए। वहीं, लड़की के माता-पिता की ओऱ से बताया गया है कि वे हबीबगंज में रहते हैं। जिसके बाद घर के पास रहने वाले ट्यूटर को रखा गया था।
बेटी के स्कूल में एंट्रेंस एग्जाम था, जिसकी तैयारी के लिए ही बेटी आरोपी के घर पढ़ने जाती थी। बता दें कि ऐसा ही मामला हरियाणा के फरीदाबाद में भी सामने आया था।
जहां के डीपीएस स्कूल सेक्टर-11 में 12वीं के एक छात्र को टीचर ने बुरी तरह से पीटा था कि उसको इलाज के लिए अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह सिर्फ 10 मिनट लेट आया था।