home page

अध्यापक के परिवार ने एक साथ लगया मौत को गले, बंद कमरे में मिली लाशे, जानें क्या है पूरा मामला

एसपी पुलिस टीम ने मौके पर जाकर पहली जांच में तीनों की मौत अंगूठी से गैस के लीक होने से मौत होने का क्या लगाया है, लेकिन फैमिली के लोग इस बात को जानने के लिए तैयार नहीं हैं.
 | 
crime

Newz Funda, Haryana Desk : सूचना के मुताबिक मौके पर एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कमरे के दरवाज़े को तोड़ा तो सामने का माहौल देख पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद सुशीला के पिता ने जानकारी दी कि इस परिवार का किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था.

साथ ही ये भी कहा कि वह अपनी बेटी से मिलने कई दिनों से आता था. उनको देखने से यह नहीं प्रतीत होता कोई इनके साथ ऐसा कर सकता है. हरियाणा के भिवानी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसने पुलिस को भी चकाचौंध कर दिया है. खबर मिली है कि एक सरकारी टीचर, उसकी पत्नी और इकलौती बेटी की मौत हुई है.

एसपी पुलिस टीम ने मौके पर जाकर पहली जांच में तीनों की मौत अंगूठी से गैस के लीक होने से मौत होने का क्या लगाया है, लेकिन फैमिली के लोग इस बात को जानने के लिए तैयार नहीं हैं. 

जानकारी के मुताबिक जेबीटी टीचर 45 वर्षीय जितेन्द्र, 42 वर्षीय उसकी पत्नी सुशीला और अपनी लाडली बेटी के साथ हिमानी सब्जी मंडी में रहा करते थे. सुबह जब पुलिस को पता लगा तो पुलिस के जाने से पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी.

इस घटनाक्रम की जांच करने के लिए एसपी अजीत सिंह शेखावत सीआईए, औद्योगिक क्षेत्र थाना एसएचओ, सब्जी मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज और FSL अपनी टीम के साथ पहुंच गये थे.

दरवाजा तोड़कर निकाले शव

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ही पहुंचकर दरवाजा तोड़ तीनों लाशों को बाहर निकाला था. कमरे में पुरे परिवार के शव बेड पर पड़े मिले थे. पास के लोगों ने जानकारी दी कि उनका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ था. 

अब कोई इस बात पर यकीन करने के लिए तैयार नहीं हैं कि उनकी मौत गैस लीक होने से हुई है. सारे घर की छानबीन करने के बाद यह भी लगता है कि घर में किसी भी प्रकार की लड़ाई या चोरी नहीं हुई है. 

परिजन बोले-कोई विवाद नहीं था

मौके पर आए मृतक सुशीला के पिता धर्मबीर ने जानकारी दी कि उनका किसी के साथ कोई विवाद नहीं चल रहा था. साथ ही यह जानकारी दी कि वह अपनी बेटी से मिलने के लिए अक्सर दो चार दिन में यहां आया करता था. पिछले समय से इस घर में कोई अंगीठी नहीं थी. 

धर्मबीर ने बाद में कहा कि सुशीला का जेठ आज जब उनके घर आया तो देखा की कमरा बंद पड़ा है और आवाज लगाने पर भी कोई बाहर नहीं आ रहा है. परिवार की इस मौत पर हर कोई हैरानी व्यक्त कर रहा है. पुलिस की जांच से तो यहीं पता लगा है कि परिवार की मौत गैस से दम घुटने से हुई है.