home page

Suicide In Punjab: बच्चों से पूछा-जीना चाहते हो, फिर कार में बैठाकर नहर में कूद गया पिता; वीडियो में बयां की ये खौफनाक सच्चाई

पंजाब के फिरोजपुर से जो खबर सामने आ रही है, वह काफी हैरान करने वाली है।  

 | 
D

Newz Funda, Firozpur खबर पंजाब के फिरोजपुर से है, जिसके जानने के बाद आप दंग रह जाएंगे। यहां घरेलू कलह के चलते जान देने का मामला सामने आया है।

जिससे परेशान एक व्यक्ति ने पहले अपने दोनों बच्चों को कार में बैठाया, इसके बाद खौफनाक इरादों से चलते नहर में इसे कूदा दिया। जिसको भी ये खबर पता लगी, वह हैरान रह गया।

घटना से पहले इस आदमी ने बच्चों के साथ फेसबुक पर लाइव होकर पूछा कि वे जिंदा रहना चाहते हैं।

जिसके बाद उत्तर मिला-नहीं। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति की पत्नी किसी दूसरे आदमी के साथ चली गई थी। जिसके बाद से ही वह लगातार तनाव में था।

गोताखोरों की ओर से सभी की तलाश की जा रही है। खास बात यह है कि फिलहाल कार को छोड़कर किसी का भी सुरान नहीं लग पाया है।

आपको बता दें कि कार समेत जिस आदमी ने छलांग लगाई है, वह जसविंदर सिंह उर्फ राजू है।

जिसके भाई सोनू निवासी फाजिल्का ने आरोप लगाया कि भाई की पत्नी को काला संधू निवासी छावनी लेकर फरार हो गया था।

जिसके बाद उसके भाई को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी। 

बताया जा रहा है कि राजू ने कई बार संधू से कहा था कि वह उसका घर बर्बाद नहीं करे और पत्नी को वापस छोड़ जाए।

इसके बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। जिसके बाद वह कार में बेटी गुरलीन (8) और बेटा दिव्यांश (9) को लेकर गया था।

इसके बाद फेसबुक पर लाइव होकर अपनी कहानी बयां की। इसके बाद पता लगा तो भाई सोनू, दिव्यांग भाई हरप्रीत सिंह व भतीजा आगम उसे समझाने के लिए जा रहे थे।

इसके बाद उसे वापस लाया जा रहा था कि राजू का बेटा कार से उतरकर ताया सोनू की एक्टिवा पर सवार हो गया था।

भाई और भतीजा भी गए थे समझाने के लिए

वहीं, दिव्यांग भाई हरप्रीत और भतीजा आगम कार में बैठ थे। फिरोजपुर आते समय उसने कार को राजस्थान फीडर नहर में उतार दिया।

सामने आया है कि राजू ने मौत को गले लगाने से पहले फेसबुक पर छह वीडियो पोस्ट की हैं।

एक वीडियो में बच्चे मां की फोटो संग कहते दिख रहे हैं कि उसे हमारे पास भेजो। दूसरे वीडियो में राजू कार को तेजी से चलाता दिख रहा है। उसके बच्चे इसे गलत कहते दिख रहे हैं।

वहीं, वह चलती कार में दारू पीने के लिए गिलास की डिमांड करता भी दिख रहा है। बता दें कि मौत के लिए राजू ने सास, साली, पत्नी व काला संधू को जिम्मेदार बताया है।

कहा है कि उसकी मौत के बाद कैंडल मार्च जरूर निकालना। पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।