home page

Shraddha Murder Case के आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट आया सामने, इन जानकारियों से उठा पर्दा

Shraddha हत्याकांड मामले में लगातार पुलिस को बड़ी जानकारियां मिल रही हैं। 

 | 
afd

Newz Funda, New Delhi Shraddha Murder Case से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आरोपी के बारे में FSL लैब में पॉलीग्राफ टेस्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी अब किसी को गुमराह नहीं कर पाएगा। इस हत्याकांड से जुड़े सभी सच सामने आएंगे। 

श्रद्धा हत्याकांड में यह पता लग पाया है कि आरोपी आफताब ने हत्या के लिए एक से ज्यादा हथियारों का इस्तेमाल किया था। बाद में इनको ठिकाने लगाया गया।  

आपको बता दें कि रोहिणी की एफएसएल लैब में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है। यह टेस्ट बीते दिन ही हो जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते इसे टाल दिया गया था। 

पॉलिग्राफ यह एक ऐसी मसीन है जिसका प्रयोग झूठ पकड़ने के लिए किया जाता है।

खास कर इसका प्रयोग तब किया जाता है जब किसी अपराध का पता लगाना हो। हालांकि, इसे सबूत के तौर पर नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है।

दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर एफएसएल पहुंची है। आफताब को ग्राउंड फ्लोर पर साइकोलॉजिकल डिवीजन में ले जाया गया है, जहां टेस्ट होना है।

दिल्ली महिला आयोग ने भी उठाए सवाल

मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha Murder Case) को लेकर कई सवाल उठाए हैं।

स्वाती मालीवाल ने ट्विट कर पूछा कि श्रद्धा की शिकायत को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा जब तक इस देश के सिस्टम इतने खोखले रहेंगे, लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी।

श्रद्धा के दोस्त रजत ने बताया कि 2015 तक हम काफी अच्छे दोस्त थे। 2019 में मेरी उससे लास्ट बार मुलाकात हुई थी। आफताब ने श्रद्धा के सभी दोस्तों को उससे अलग कर दिया था।

इसकी वजह से दोस्तों को इतना कुछ पता नहीं चल पाता था। 2021 में जब मारपीट की बात सामने आई तब लोगों को इस बारे में पूरी तरह से पता लगा। यहां तक की दोस्तों ने आफताब को काफी डराया-धमकाया भी था।

महरौली पुलिस की टीम श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में आफताब को महरौली थाने से लेकर निकली है। उसे एक प्राइवेट गाड़ी में लेकर जाया गया। हालांकि, पुलिस ने अभी यह नहीं बताया है कि उसे कहां ले जाया जा रहा है। 

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में मुख्य आरोपी आफताब का आज यानी गुरुवार को पॉलीग्राफ टेस्ट का मैन सेशन हो सकता है। इससे पहले बुधवार को आफताब की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से ये टेस्ट टाल दिया गया था। 

श्रद्धा हत्या मामले में श्रद्धा (Shraddha Walkar) और उसके दोस्त के बीच की कथित चैट का एक स्क्रीनशॉट सामने आया है।

जिससे ये पता चलता है कि 18 मई को जिस दिन हत्या हुई थी, उस दिन की शाम तक श्रद्धा सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं। श्रद्धा को कहीं न कहीं ये एहसास हो गया था कि आफताब क्या करने वाला है।

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक दोस्त को मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि, "यार, मुझे कुछ खबर मिली है।

श्रद्धा वालकर मर्डर केस का आरोपी आफताब पूनावाला लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जिसकी वजह से पुलिस ने उसके पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट की कोर्ट से अनुमति मांगी थी।

अब खबर है कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज यानि बुधवार, 23 नवंबर 2022 को नहीं होगा। इसे टाल दिया गया है।

श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच पहले से ज्यादा तेज कर ली है। इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

सबसे बड़े खुलासा हुआ कि दो साल पहले भी आफताब ने श्रद्धा को मारने की कोशिश की थी और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी। आखिर में उसने यही किया।

पुलिस ने एक लंबी लिस्ट तैयार की है। इसमें उन सभी लोगों का नाम शामिल जो आफताब को लेकर कई और बड़े राज खोलेंगे। 

आरोपी लगातार पुलिस को कर रहा है गुमराह
श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब पूनावाला लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। वह श्रद्धा के मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार को लेकर लगातार अपने बयान बदल रहा है।

ऐसे में अब दिल्ली पुलिस उसका पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट कराएगी। बीते दिन पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाना था लेकिन, आफताब की खराब तबीयत के कारण इसे टाल दिया गया है। 

इसके साथ ही कोर्ट साकेत कोर्ट ने आफताब की पुलिस रिमांड को चार दिनों के लिए बढ़ा दिया था।

फॉरेंसिक विशेषज्ञों और वकीलों को संदेह है कि आफताब आमीन पूनावाला ने अपराध को अंजाम देने के लिए बड़े आरी-दांत वाले चाकू का इस्तेमाल किया था।

आफताब के घर के अंदर लगी टाइल्स से CFSL को अहम सबूत हाथ लगे हैं। इससे पहले एफएसएल को भी रसोई से कुछ खून के धब्बे मिले थे। 

हत्या से पहले श्रद्धा ने दोस्त को किया था मैसेज
श्रद्धा हत्या मामले में श्रद्धा (Shraddha Walkar) और उसके दोस्त के बीच की कथित चैट का एक स्क्रीनशॉट सामने आया है।

जिससे ये पता चलता है कि 18 मई को जिस दिन हत्या हुई थी, उस दिन की शाम तक श्रद्धा सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं।

श्रद्धा को कहीं न कहीं ये एहसास हो गया था कि आफताब क्या करने वाला है। श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक दोस्त को मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि, "यार, मुझे कुछ खबर मिली है।