home page

Muzaffarpur : माता- पिता जबरदस्ती करवा रहे थे शादी, बच्ची ने चुपके से घुमाया फोन और कर दिया...

Muzaffarpur : शादी के इस सीजन पर रोज शादियों की नई-नई खबरें आती रहती है, लेकिन मुज्जफर के इस मामले ने सबको हैरान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 12 साल की बच्ची की शादी जबरदस्ती हो रही थी. जिसके बाद बच्ची ने जो काम किया सभी उसकी सराहना कर रहे हैं. 

 | 
जबरदस्ती करवाई जा रही थी शादी

Newz Funda, Muzaffarpur Desk बता दें कि सबसे ज्यादा प्रशंसा उस नाबालिग की हो रही हैं जो उस वक्त भी नहीं घबराई जब बरात उसके दरवाजे पर पहुंच चुकी थी. अन्य बरातियों के साथ दूल्हा डांस करने में मगन था.

उसके माता-पिता ने शादी (Wedding) के कार्यक्रम को आरंभ करने की पूरी तैयारी कर रखी थी. लोगों का यह कहना है की यदि उस समय उसने Helpline को फोन करके सभी वस्तु स्थिति की जानकारी नहीं दी होती,

तो शायद वह अपनी जिंदगी की परेशानी के दलदल में फंस चुकी होती. पढ़ने और आगे बढ़ने का उसका सपना कभी भी पूरा नहीं होता.

उस समय पुलिस ने भी काफी तत्परता दिखाई. यदि समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो मामला शायद कुछ और ही हो चुका रहता. कुछ भी हो, सब उस लड़की की काफी हिम्मत की प्रशंसा कर रहे हैं.

मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को बालिका ने Police Helpline पर फोन कर अपनी शादी रुकवाई. उसने फोन पर बताया कि वह अभी सिर्फ 12 वर्ष की है. मां उसकी जबरदस्ती शादी (Wedding) कर रही हैं.

वैशाली जिले से बरात भी घर पर आ चुकी है. इस पर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश व बीडीओ महेश चंद्र ने मुशहरी थाने को फोन कर शादी (Wedding) रुकवाने को कहा.

पुलिस मौके पर पहुंचकर वर और वधू दोनों के पिता को हिरासत में लेकर थाने पर ले आई. थाने पर एसडीओ व बीडीओ भी पहुंचे थे.

मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, अवर निरीक्षक चांदनी कुमारी सांवरिया, रंजीत कुमार भी मौजूद थे. सभी ने दोनों पक्षों को समझाया कि बाल विवाह कानूनन अपराध (Child Marriage Legal Offense) है.

18 वर्ष से कम आयु में मां बनना भी स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. इस पर दोनों पक्ष विवाह (Wedding) नहीं करने पर राजी हो गए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बांड पर छोड़ दिया.

हालांकि, उस बालिका के हिम्मत की प्रसंसा करते लोग नही थक रहें, लोगो का कहना है कि बारात दूर पर थी तब लड़की ने इतना हिम्मत दिखाया ये सब के बस की बात नहीं….