Muzaffarpur News: इंटर की छात्रा से कोचिंग संचालकों ने किया गलत काम, जान जाने के डर से चुप बैठी रही बैचारी
देश में अपराध के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. खासकर रेप के मामले अधिक सुनने में आते हैं. ऐसा ही एक मामला मुज्जफरपूर से आया है. जहां पढ़ाई के नाम पर टीचरों ने मिलकर बच्ची का रेप कर दिया.
Newz Funda, Crime Desk बता दें कि मामला हत्था ओपी क्षेत्र का हैं. जहां 17 साल की एक लड़की का अपने कोचिंग टीचरों पर उसके साथ गलत काम करने का आरोप लगाया है. टीचरों के साथ एक ग्रामिण चिकित्सक का भी नाम लिया जा रहा है.
ये है आरोपियों के नाम
आरोपितों में कोचिंग संचालक अशोक कुमार सहनी और बिट्टू कुमार चौधरी व ग्रामीण चिकित्सक अजीत कुमार पंडित के नाम शामिल हैं.
खुद पीड़िता ने थाने में किया मामला दर्ज
प्राथमिकी दर्ज करने के लिए छात्रा ने महिला थाना में आवेदन दिया. ये तीनों आरोपियों पर पिछले साल अलग-अलग दिन Coching Institute में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया हैं. जानकारी के मुताबिक लड़की के साथ ये काफी समय से हो रहा है, लेकिन पीड़िता का कहना है कि वह बदनामी के डर से इतने दिन तक चुप रही.
पुलिस ने मामले की जांच की
पुलिस ने तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की हैं. तीनों घर से फरार मिला हैं मामले की आइओ महिला थाना की दारोगा मालती कुमारी ने यह बताया कि गुरुवार को
सदर अस्पताल में उसकी जांच कराई गई हैं और साथ ही कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया.
बताते चले कि, छात्रा ने आवेदन में कहा है कि वह पूसा के एक कालेज में इंटर में पढ़ रही थी. इसी साल वह इंटर पास की हैं. इंटर की पढ़ाई के लिए कोचिंग संचालक अशोक कुमार सहनी, बिट्टू कुमार चौधरी व क्वेक (ग्रामीण चिकित्सक) अजीत कुमार पंडित से मुलाकात हुई. वह उसके Coching Institute में पिछले तीन साल से पढ़ रही थी.
पिछले साल दिंसबर में किया था दुष्कर्म
Coching Institute वाले मकान में ही अजीत कुमार पंडित का क्लीनिक हैं. पिछले साल दिसंबर में शाम सात बजे के करीब पहली बार अशोक कुमार सहनी ने उसके कोचिंग संस्थान में दुष्कर्म किया. फिर एक दिन सभी ने मिलकर उसे देर रात तक नोचा.
यहीं तक ही नहीं फिर तीनों आरोपितों ने धमकी दी थी कि अगर किसी को कुछ बताई तो उसे मार कर नदी में फेंक देंगे और उसके स्वजनों की भी हत्या कर देंगे. काफी समय तक पीड़िता दरिदों के डर से चुप रही, लेकिन बाद में हिम्मत दिखाकर थाने जाकर मामला दर्ज कराया.
प्रेग्नेंट होने पर सामने आया सारा सच
दुष्कर्म का राज तब खुला जब वह गर्भवती (Pregnant) हो गई. ततपश्चात उसने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद मां ने सुझबुझ दिखाते हुए यह सुचना थाने में जाकर दी और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.