Murder in Amritsar: हिंदू नेता की हत्या के बाद नहीं थम रहा बवाल, आरोपी के रिमांड पर जाने के बाद परिवार ने पोस्टमार्टम के लिए रखीं ये शर्तें
पंजाब में हिंदू नेता की हत्या के बाद परिवार की ओर से पोस्टमार्टम के लिए 4 शर्तें पुलिस के सामने रखी गई हैं।
Newz Funda, Amritsar: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर आ रही है। यहां पर हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले में कई मांगें परिवार की ओर से रखी गई हैं।
वहीं, आरोपी संदीप उर्फ सैंडी को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को अमृतसर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
आपको बता दें कि रिमांड के लिए पुलिस ने आरोपी के बयानों, उसकी गाड़ी से बरामद की गई फोटोस्टेट आदि का हवाला दिया था। जिसके बाद न्यायालय की ओर से रिमांड पर भेजा गया।
बता दें कि मृतक अमृतसर में हिंदू नेता व शिवसेना टकसाली के अध्यक्ष सुधीर सूरी थे। जिन्हें शूट कर दिया गया। उनके पोस्टमार्टम के लिए परिवार की ओर से कई मांगें रखी गई हैं।
ये हैं मांगें
- सूरी को शहीद का दर्जा दिया जाए
- मामले की सीबीआई जांच की जाए
- एसीपी नॉर्थ के साथ ही 2 SHO निलंबित किए जाएं।
सूरी के बेटे माणिक ने जो बात कही है, वह भी काफी हैरान करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि धमकी भरा फोन उनके नंबर पर आया था, इससे पहले पिता को भी ऐसी ही धमकी दी गई थी।
उन्होंने मामले को लेकर पुलिस से बुलेट प्रूफ गाड़ी और जैकेट की डिमांड की थी, जोकि मानी नहीं गई।
हत्या के बाद सूरी के समर्थकों ने पंजाब बंद का आह्वान किया था। जिसके बाद लोगों से धक्का कर दुकानें बंद करवाई गईं।
बता दें कि पुलिस की मौजदूगी में माहौल काफी गर्म रहा। मर्डर की पूरी जिम्मेदारी कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर लंडा हरीके की ओर से ली गई है।
इसको लेकर एक पोस्ट वायरल की गई है कि सूरी की हत्या हमारे भाईयों ने की है। जो भी किसी धर्म या कौम के बारे में टिप्पणी करेंगे, उनका यही हाल होगा।
सुरक्षा लेकर ये मत सोचना कि कुछ नहीं बिगड़ेगा। इस पोस्ट को लेकर भी पुलिस पड़ताल कर रही है।
बता दें कि अमृतसर में तनाव को देख पंजाब के DGP गौरव यादव ने भी देर रात क्षेत्र का मुआयना किया। कहा कि मामले में जिम्मेदार सभी लोगों को काबू किया जाएगा।
बता दें कि तनावपूर्ण हालात के बीच पीएम का भी अमृतसर दौरा प्रस्तावित है। वे डेरा ब्यास के मुखी से भेंट करने के बाद हिमाचल रवाना होंगे।
जिक्र योग्य है कि सुधीर सूरी की शुक्रवार दोपहर को मंदिर में हुई मूर्तियों की बेअदबी के विरोध में धरना देते समय गोलियां मारकर जान ले ली गई थी।
वारदात को गोपाल मंदिर के पास दुकान करने वाले संदीप सिंह उर्फ सैंडी को काबू किया गया था, जो कपड़े का काम करता है। उसने .32 बोर के लाइसेंसी पिस्टल से क्राइम किया था।
वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, मर्डर के बाद हिंदू संगठनों की ओर से विरोध में पंजाब में बंद करने की बात कही गई थी।
बताया जा रहा है कि सिख संगठन सोशल मीडिया पर बंद का विरोध कर रहे हैं। जिसके बाद पंजाब में तनाव कि स्थिति बनी हुई है।
डीजीपी ने की शांति की अपील
अभी तक पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में है। पुलिस ने एसएमओ से एक बोर्ड बनाने की मांग रखी है।
जिसके बाद ही प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। डीजीपी ने लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने मौके का दौरा कर कहा कि अफवाहों से दूर रहें।
बताया जा रहा है कि पीएम के दौरे को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। हालांकि पीएम का चॉपर सीधा डेरे में उतरेगा।
इसको लेकर कई आतंकी संगठनों की ओर से भी धमकी दी गई है। डीजीपी की ओर से भी सुरक्षा का भरोसा दिया गया है।