home page

Bihar में 80 लोगों की मौत का जिम्मेदार जहरीले शराबकांड का मास्टरमाइंड Delhi से अरेस्ट, इस जगह मरे थे लोग

बिहार के छपरा में जहरीले शराबकांड के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को दिल्ली से दबोच लिया है।

 | 
hgh

Newz Funda, New Delhi दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने छपरा जहरीली शराबकांड के मास्टरमाइंड को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि आरोपी को दिल्ली से काबू किया गया है।

बता दें कि आरोपी का नाम राम बाबू है, जिसको दिल्ली की स्पेशल क्राइम ब्रांच की ओर से पकड़ा गया है। छपरा में जहरीली शराब पीने से लगभग 80 लोग मारे गए थे। बहुत से लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। घटना के बाद से ही मास्टरमाइंड फरार था, जिसको अब दबोच लिया गया है।  

आरोपी 35 साल का है, जो नकली शराब बनाकर बिहार के छपरा में सप्लाई करता था। जिसके कारण ही जहरीली शराब ने इतने लोगों को जान ले ली थी। आरोपी के बारे में दिल्ली पुलिस की ओर से बिहार पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने केमिकल मिलाकर शराब तैयार करने की बात पुलिस के सामने कबूल की है। इस शराब को पीने के बाद कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी। 

यूपी में भी मिली थीं अवैध शराब की भट्ठियां

वहीं, सारण जिले में भी कई लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद बिहार की राजनीति में भी भूचाल आ गया था। जिसके बाद लगातार प्रशासन की ओर से छापेमारी दोनों जिलों में की गई थी।

इसके बाद बिहार और साथ लगते यूपी में भी अवैध भट्ठियों को तोड़ा गया था। हजारों लीटर शराब को नष्ट किया गया था। गंगा नदी के किनारे भी कई अवैध भट्ठियां मिली थीं। जिसके बाद प्रशासन की कड़ी कार्रवाई देखने को मिली थी। 

जो शराब तैयार की जाती है, उसमें इथाइल एल्कोहल मिलाया जाता है, लेकिन ऑक्सीटोसिन, मेथेनॉल और यूरिया जैसी चीजें इसको मिथाइल एल्कोहल बना देती हैं। जिसके बाद यह जहर के समान हो जाती है। जो भी इसको पीता है, जान चली जाती है।  

अभी तक देश के अलग-अलग राज्यों में 7 हजार लोगों की मौत होने का मामला सामने आ चुका है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकडों के मुताबिक विभिन्न राज्यों में पिछले लगभग 6 साल में ही 6954 लोगों की मौत जहरीली शराब को पीने से हुई है।