यू-ट्यूब से सीखा तरीका और चाची का Murder कर लाश के कर दिए 10 टुकड़े, ऐसे खुल गई पोल
दिल्ली में हत्या के बाद 35 टुकड़े। ऐसा ही मामला जयपुर में सामने आया है। आरोपी को काबू कर लिया गया है।
Newz Funda, Jaipur Desk दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड से देश दहला हुआ है। कैसे आरोपी आफताब ने हत्या की और फिर लाश के 35 टुकड़े करके रोज जंगल में फेंक कर आता था।
वो मामला अभी सुर्खियों में ही है कि अब राजस्थान में भी ऐसा दिल दहला देने वाला कारनामा सामने आ गया है। मामल यहां के जयपुर का है। पुलिस भी वारदात के बारे में जानकर एक बार तो खुद ही खौफ खा गई।
वारदात को किसी और ने नहीं, महिला के भतीजे ने ही अंजाम दिया। पहले अपनी चाची को बेरहमी से मार डाला और फिर लाश के 10 टुकड़े कर दिए।
इसके बाद सभी टुकड़ों को समेटकर जंगल में फेंक दिया। आरोपी ने महिला को ठिकाने लगाने के बाद खुद को बचाने का भी अनोखा ही तरीका ढूंढा।
खुद ही पहुंच गया पुलिस स्टेशन
वह पुलिसे के पास गया और कहा कि चाची का सुराग नहीं लग रहा है। फिर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। जो महिला मारी गई है, उसका नाम सरोज शर्मा है। जिसके बाद परिवार की ओर से भी शिकायत दी गई।
लेकिन आरोपी कितना भी शातिर हो, राज खुल ही जाता है। यहां भी ऐसा ही हुआ। आरोपी ने जब रसोई में दीवारों पर लगे खून के धब्बों को मिटाने की कोशिश की तो वह काबू आ गया। सबको पता लग गया।
जिसके बाद विद्याधर नगर थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया।
मशीन से कर दिए टुकड़े-टुकड़े
आपको बता दें कि हत्यारोपी की उम्र 26 साल है। उसका नाम अनुज है। वह अपनी रिश्तेदार यानी मृतका सरोज शर्मा के साथ ही रह रहा था। खुद उसने चाची की सिर में हथौड़ा मारकर जान ले ली।
इसके बाद किसी को पता नहीं लगे। ग्लेडर मशीन लेकर आया और पूरी बॉडी के टुकड़े कर डाले। फिर लाश को समेटा और दिल्ली रोड के इलाके में गया। किसी के नहीं देखने पर यहां लाश को फेंक दिया।
ऐसे हुआ बहन को शक
इसके बाद में पुलिस को शिकायत दे दी गुमशुदगी की। लेकिन सुराग मिटाने के लिए रसोई में खून के धब्बे साफ कर रहा था कि उसकी बहन ने देख लिया। शक होने पर तुरंत पुलिस को मामले के बारे में बता दिया।
पुलिस ने आकर पूरी जांच की और आरोपी से पूछा तो चौंकाने वाला खुलासा हो गया। आरोपी ने कहा कि यू-ट्यूब पर देखकर ही लाश को काटने का तरीका सूझा। ठिकाने लगाने के लिए ही वीडियो देखे। वारदात के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।