Kaithal News : हरियाणा में दामाद को जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला
जींद के अमरगढ़ गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 5 लोगों पर अपने दामाद को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. मरने वाला व्यक्ति की पहचान राजीव नाम से की जा रही है.
Newz Funda, Crime Desk कैथल के कलायत प्रखंड के शिमला गांव में दामाद को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि शिमला गांव में ससुराल वालों ने दामाद को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया. साथ ही 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि जींद के अमरगढ़ गांव निवासी राजीव का पहले से ही ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार राजीव को रविवार को उसके ससुराल वालों ने फ़ोन किया।
जिसमें उसे गांव शिमला आने को कहा। जिसके बाद वह वहां पहुंच गया। कुछ देर बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़कर खुद को आग लगा ली।
राजीव के पिता का कहना है कि उन्हें भी सूचना मिली थी थी कि उनके पुत्र राजीव ने गांव शिमला में खुद को आग लगा ली है। उन्होंने कहा कि जब वे उसकी ससुराल गांव शिमला पहुंचे तो ससुराल पक्ष वहां नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई जिससे उसकी मौत हुई है।
वहीं कलायत थाना के जांच अधिकारी गुरदेव सिंह का कहना है कि पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने गांव में तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली है, लेकिन मृतक के भाई ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके भाई को तेल छिड़क कर आग लगायी गयी है।