सुहागरात में दूल्हे नें दुल्हन के साथ इस तरह बनाए कि बेचारी रोती-रोती पहुंच गई थाने, कहा- आदमी नहीं ये तो...
हरियाणा के गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति के उपर मामला दर्ज कराया है.

Newz Funda, New Delhi बता दें कि नई नवेली दुल्हन के साथ सुहागरात पर ऐसा काम होता है कि वह डर के मारे थाने पहुंच जाती है. महिला का कहना है कि उसका पति उसे कहे बिना ही हवसी की तरह सुहागरात पर संबंध बनाने लगता है.
जिसके बाद वह बहुत डर जाती है. अननेचुरल संबंध बनाने का आरोप लेकर महिला थाने पहुंच जाती है. जिसके बाद महिला का मामला दर्ज कर लिया जाता है.
नशा देकर महिला के साथ बनाए संबंध
दरअसल, यह मामला गुरुग्राम के सेक्टर-15 का है। महिला के साथ काफी दिन से हो रहा है. लेकिन जब पानी सर से उपर चला गया तो महिला ने पुलिस का सहारा लेने की सोची. बात दें कि महिला के साथ पति रोज यह गंदे तरिके से संबंध बनाता था.
महिला का कहना है कि पति उसे संबंध बनाने से पहले नशे की गोलियां देता है. जिसके बाद नशे में उसे कुछ पता नहीं चलता है. जब बाद में नशा उतरता है तो महिला को अहसास होता है कि उसका शरीर दर्द से कांप रहा होता है.
यहीं तक ही नहीं इस मामले में महिला की सास यानी पति की मां भी अपने बेटे का साथ देती है. महिला जब पुरी तरह से परेशान हो गई तो उसने अपनी सास को बताने का फैसला लिया. लेकिन सास ने आगे से जवाब देते हुए कहा कि मेरा बेटा कनाडा से आया है तो ये तो आम बात है आखिर वह तुम्हारा पति है इतना तो सहन करना ही होगा.
हनीमून पर भी ले गया था पति
महिला ने कहा कि उसका पति अभिनव वशिष्ठ उसे हनीमून के लिए मालदीप लेकर गया था। वहां भी उसने हर रात की तरह उसे नशे की गोलियां दे दी और बेहोश करके मेरे साथ संबंध बनाए. पीड़िता का कहना है कि अगर यह एक दो बार होता तो वह उसे अनदेखा कर देती. लेकिन अब तो ये रोज का काम हो गया है.
जब सास-ससुर को बताया तो उन्होंने बेटे का ही समर्थन किया और मुझसे दहेज की मांग करने लगे। ना चाहकर भी मुझे यह सब सहना पड़ा। लेकिन अब सिविल लाइंस थाना पुलिस ने इस मामल में आरोपी और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मां बाप तीनों ही फरार है.