दूल्हे की जगह सुहागरात पर पत्नी के साथ सो गया दोस्त, गुस्से से भरी महिला ने 7 साल बाद लिया बदला
शादी के बाद दुल्हा दुल्हन की पहली रात बहुत ही खास मानी जाती है, हर लड़की की सपना होता है कि उसकी सुहागरात यादगार बनी रहे. लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि...

Newz Funda, Crime Desk ऐसी ही एक महिला के साथ हुआ है जिसकी शादी की पहली रात में उसके पति की जगह दोस्त ने संबंध बनाए. जिसके बाद महिला गुस्से से लाल हो गई.
शादी के बाद सुहागरात की रात नई दुल्हन के साथ ननद और देवर हंसी मजाक तो करते हैं। लेकिन बात जब सुहागरात की आती है तो दुल्हे की जगह पत्नी के साथ कोई और सो जाए ऐसा तो सिर्फ फिल्मों में ही देखा होगा.
लेकिन ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी होता देखा गया है. जी हां एक महिला की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें बताया गया है कि महिला के साथ पहली रात पति का दोस्त आकर सो गया.
ब्राइटल सुइट में पार्टी रखी गई थी। इस दौरान सभी ने शराब पी और नशे की हालत में आराम करने चले गए । जब नींद खुली तो देखा कि दुल्हन के साथ पति नहीं बल्कि उसी का कोई करीबी दोस्त सोया हुआ है.
महिला ने सुनाई आपबीती
महिला ने उसके बाद पुलिस में केस दर्ज कराया और बताया कि कैसे नींद में उसे अचानक से लगा की कोई उसकी छाती और प्राइवेट पार्ट को छू रहा है।
हल्की नींद खुली तो उसने उस शख्स को अपना पति समझकर उसे नहाने के लिए कहा जिसके बाद युवक ने जवाब न देते हुए अपना काम जारी रखा. जिसके बाद महिला को अहसास हुआ कि ये कपड़े तो मेरे पति ने पहने ही नहीं थे. फिर महिला ने उठकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
महिला ने चिल्लाकर सबको किया इक्ट्ठा
फिर महिला ने पति की जगह किसी अन्य व्यक्ति को देखकर चिल्लाना शुरु कर दिया. जिसके बाद महिला की आवाज सुनकर परिजन और मेहमानों की भीड़ इक्ट्ठी हो गई. फिर शख्स ने अपना गुनाह कुबुल कर लिया. लेकिन जैसे ही मामला कोर्ट में गया तो शख्स ने अपने गुनाह को कुबुल नहीं किया.
कोर्ट में शख्स ने दलील देते हुए कहा कि वह भी नशे में था और वह दोस्त की पत्नी के साथ अपनी पत्नी समझकर शारीरिक संबंध बना रहा था । एक ऐसी ही घटना साल 2016 में सिंगापुर में देखने को मिला, जहां दोस्ती के साथ-साथ रिश्ते भी तार-तार हो गए ।
अपने करीबी दोस्त की शादी में पहुंचे शख्स ने नशे की हालत में कुछ ऐसा कर दिया कि उसे महिला ढंग से बता भी नहीं पाई । दरअसल, शादी की रस्मों के बाद दुल्हन और दूल्हा ने दोस्तों संग जमकर पार्टी की और नशे की हालत में ही दोनों आराम करने चले गए ।
7 साल के बाद आया फैसला
करीब 7 साल तक यह मामला कोर्ट में चलता रहा और फिर कोर्ट ने शख्स को दलील करते हुए फैसला ले लिया. जिसके बाद पति पत्नी का तलाक हो गया.