home page

First Night: सुहागरात पर दुल्हन ने दिखाई ऐसी चीज, देख पूरी रात सोफे पर सोया रहा दुल्हा

सोशल मीडिया पर एक मामला सामने आया है, जिसको सुनने के बाद आप भी उसपर यकिन नहीं करने वाले हैं. शादी की पहली रात ही दुल्हन ने...

 | 
सुहागरात पर दुल्हन ने दिखा दिये अपने तेवर

Newz Funda, Crime Desk नविवाहित दुल्हे ने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे खुद को टच ही नहीं करने दिया और धमकी देकर उसे पुरी रात खुद से दुर ही रहने दिया. पढ़ें आगे की खबर 

जयपुर से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसको सुनने के बाद खुद दुल्हा दुल्हन के परिजन भी हैरान है. जानकारी के लिए बता दें कि दुल्हे का कहना है कि शादी की पहली रात ही दुल्हन ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिये.

नहीं आना मेरे पास 

दुल्हे का आरोप है कि जैसे ही वह कमरे में गया तो महिला ने कहा कि अगर उसने उसे टच भी किया तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा. अगर ऐसा किया तो मैं तुम्हे जान से मार दुंगी. 

जानकारी के मुताबिक शादी सात दिसम्बर को हुई थी. शादी के दौरान दूल्हे को दुल्हन के इरादों को जरा भी भनक नहीं लगी. दोनों ने हंसी-खुशी के साथ सात फेरे लिए. फोटो सेशन करवाया. यहीं नहीं बाद में दुल्हन ने हंसी खुशी ससुराल में सारी रस्में पूरी की. 

सुहागरात पर सामने आया पत्नी का असली रूप 

दुल्हन का असली रूप सुहागरात में सामने आया. विजय कुमार जैसे ही दुल्हन के पास पहुंचे, मीना ने अपना रौद्र रूप दिखाया. दुल्हन मीना ने धमकीभरे अंदाज में कहा कि मैं किसी और से प्यार करती हूं और मुझे अगर छू भी दिया तो तुम्हें अपनी जाने से हाथ धोना पड़ सकता है. 

शादी के कुछ दिन बाद दुल्हा गया थाने 

पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा के रहने वाले विजय कुमार की शादी सात दिसंबर को ही मीना के साथ हुई थी. विजय हनीमून पर जाने की तैयारियां कर रहा था. 10 दिसंबर को सुहागरात से ठीक पहले मीना ने पति विजय के सामने बड़ा खुलासा कर दिया. उसने पति से साफ कहा कि वह वह किसी और की अमानत है. 

गगन नाम के युवक से प्यार करती है और सात साल से रिलेशन में है. इतना ही नहीं, लिव इन में भी रह चुकी है. दुल्हन मीना ने वह यह शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन घरवालों ने जबरदस्ती उसकी शादी कराई है वह इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं है वह अब भी गगन को प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. 

डर के मारे सोफे पर सोया दुल्हा 

विजय ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह दुल्हन के कमरे में था, तभी गगन का फोन आया. उसने भी धमकाते हुए कि मीना को टच न करे वर्ना अंजाम बुरा होगा. इस पूरे घटनाक्रम के बाद विजय के होश उड़ गए. उसके बाद दुल्हे ने सुझबुझ दिखाते हुए दुल्हन से दूरी बनाकर ही रहा. विजय ने बताया कि उसने पूरी रात सोफे पर ही सोकर काटी थी.