home page

दिल्ली की बेरहम महिला Teacher, बच्ची को School की पहली मंजिल से फेंका; कैंची से मारा

दिल्ली में महिला टीचर का वो रूप सामने आया है, जिसमें उसने स्कूल की पहली मंजिल से बच्ची को फेंक दिया।

 | 
fdas

Newz Funda, New Delhi दिल्ली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला टीचर ने आपा खोकर बच्ची को स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। बच्ची 5वीं कक्षा की बताई जा रही है।

घटना को एक प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल बच्ची को सिर पर चोट के कारण हिंदूराव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। आरोपी महिला टीचर का नाम गीता देसवाल बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस महिला टीचर के खिलाफ पहले भी ऐसी घटना का खुलासा हुआ है। लेकिन फिर भी स्कूल की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। यह सब सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई है।

मामला मॉडल बस्ती में प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। बच्ची ने आरोप लगाया है कि पहले टीचर ने कैंची से मारा और फिर बाल खींचे।

बच्ची का नहीं कोई कसूर

इसके बाद स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। उसका कोई भी कसूर नहीं था। घटना के बाद पुलिस की ओर से स्कूल का भी दौरा किया गया। पुलिस की ओर से कार्रवाई की बात कही जा रही है।

यही नहीं, एक और पेरेंट्स ने बताया है कि यह कोई पहला केस नहीं है। आरोपी टीचर दूसरे बच्चों से भी मारपीट कर चुकी है। एक और बच्ची को फेंक कर मारा था। जिसमें खून आने के बाद बना वीडियो भी उनके पास सबूत के तौर पर है।  

पहले भी हो चुके ऐसे केस

देश में पहले भी ऐसे केस हुए हैं। जिसमें छोटे ही नहीं, बड़े बच्चों से भी मारपीट सामने आई थी। मामला एमपी के भोपाल का है। यहां 12वीं की छात्रा को टीचर ने थप्पड़ मार दिया था।

छात्रा का कसूर ये था कि वह क्लास में च्युइंग गम खा रही थी। वहीं, मुरादाबाद में भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक टीचर बच्ची को थप्पड़ों से मारती दिखी थीं। शिकायत करने गई मां से भी बदसलूकी की गई थी।