home page

युवती को नाम बदलकर Love Affair में फंसाया, फिर जबरदस्ती कमरे में बंद कर तीन दिन करता रहा...

यूपी के फतेहपुर में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसको प्यार में फंसा लिया था।

 | 
dsfa

Newz Funda, Fatehpur Desk उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में लव, रिलेशन और धोखे का केस सामने आया है। जो पीड़िता है, वह शादीशुदा है। इस हिंदू युवती ने गंभीर आरोप एक युवक पर लगाए हैं।

जो आरोपी है, वह दूसरे धर्म का है, जिस पर धोखाधड़ी, किडनैपिंग और दुष्कर्म की बात युवती की ओर से कही गई है। युवती 21 साल की है, जिसका कहना है कि तीन दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। 

आपको बता दें कि जब युवती का घर पर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद ही उसके परिजनों की ओर से तलाश की गई थी। कहीं पता नहीं लगने पर पुलिस को खबर की गई। जिसके बाद पता लगा कि किसी ने उसे किडनैप किया है।

पुलिस ने कई जगह रेड की, तो युवती का सुराग मिल गया। जिसके बाद परिजनों को उसे थाने लाकर सौंप दिया गया। वहीं, इसके बाद आरोपी को भी काबू कर लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है।  

एक कॉल आई और...

लड़की ने बताया कि दो माह पहले ही उसे कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को क्षत्रिय कहते हुए सोनू नाम बताया था। दोनों इसके बाद बात करने लगे।

पहले दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई। इसके बाद लड़की को आरोपी ने 14 दिसंबर को एक जगह मिलने के लिए बुलाया था। 

दो साल के बच्चे की मां है युवती

आरोपी उसे वहां एक घर में ले गया तो युवती को पता लगा कि वह सोनू नहीं, सलीम है। उससे झूठ बोला गया है। इसके बाद आरोपी ने उसे बंधक बना लिया और तीन दिन तक दुष्कर्म करता रहा।

यही नहीं, धर्म बदलने का दबाव बनाकर शादी के लिए भी दबाव दिया। युवती की शादी को 3 साल हो चुके हैं। वह दो साल के बच्चे की मां है, जो पति की प्रताड़ना से तंग होकर अपने मायके में ही रह रही है।

पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पता लगा है कि मामले में कुछ हिंदू संगठनों ने भी विरोधस्वरूप थाने में दस्तक दी है।